Rajinikanth Fans Moments: वो सुपरस्टार जिसकी दिवानगी में लोगों ने बना दिया उन्हीं के नाम का एक अलग झंडा….

0
887
Rajinikanth Fans Moments

Rajinikanth Fans Moments: बॉलीवुड की दुनिया भी एक अलग सी दुनिया हैं। वहाँ कब क्या हो जाये कुछ नहीं पता, खासतौर पर फिल्मों में। बॉलीवुड हो, हॉलीवुड हो या फिर टॉलीवूड आपको यहाँ की फिल्मों में कई ऐसी चीज़ें देखने को मिल जाएंगी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। जैसा की हीरो और एक विलन अनेक फिर भी जीतता हीरो ही नहीं, जबकि उसे जीतने वाली उसकी पॉवर नहीं बल्कि फिल्म की स्क्रिप्ट यानि राइटर महाशय होते हैं। लेकिन हम फैंस फिर भी अपने हीरो को पॉवरफुल समझ उसके लिए सीटियाँ, तालियाँ बजना नहीं भूलते। बल्कि हम उनके दीवाने हो जाते हैं, कि उन्हें ही अपना आदर्श समझ उनकी पूजा करने लगते हैं। उनके नाम की एक अलग ही दुनिया बना लेते हैं, और एक ऐसी ही दुनिया है दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस की। जो रजनीकांत के लिए इतने दीवाने हैं कि उनके लिए ना जानें क्या-क्या करने को तैयार हो जातें हैं।

rajinikanth

बता दें कि आज रजनीकांत जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं, यह उनकी मेहनत के साथ-साथ उनके फैन्स की भी है। रजनीकांत के फैन्स की रजनी के प्रति जो दीवानगी है, जो पागलपन है, वो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी, इसलिए आज आपको बताते हैं रजनीकांत के फैन्स से जुड़े ऐसे अजीबो गरीब किस्से जिनके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

रजनीकांत के नाम पर फैंस ने बना दिया उनका झण्डा

Rajinikanth Fans Moments: रजनीकांत के फैंस उनके लिए कितने क्रेजी हैं, इस बात का अंदाज़ा आपको इस बात से हो जाएगा। आपने अब तक कई देश. प्रदेश के झंडे देखें होंगे। लेकिन क्या कभी अपने सुना कि किसी आदमी के लिए उसके नाम का झंडा बनाया गया हो? नहीं सुना ना, तो चलिए आज सुनते हैं। असल में, रजनी के फैंस ने उनके लिए एक झण्डा तैयार कर रखा है। वो सभी फैंस रजनी की फिल्म रिलीज होने पर वो झंडा लेकर घूमने निकल जाते हैं। बता दें, ये झंडा लाल और नीले रंग का है, इस झंडे में रजनीकांत के चेहरे की तस्वीर भी लगाई गई है। वहीं जब रजनी की कोई फिल्म रिलीज होती हैं। तो तमिलनाडु के शहरों में ऑटो से लेकर बसों पर, रजनीकांत का झंडा लगाया जाता है। यह बात साफ बता रही है, कि रजनीकांत के फैंस का लेवेल कुछ अलग ही है।

रजनीकांत की ऐसी दीवानगी कि फिल्म के लिए बेच दिए गहने और घर

Rajinikanth Fans Moments: एक खबर के मुताबिक रजनीकांत के एक फैन है, गोपी जो बचपन से ही रजनीकांत को काफी पसंद करते हैं। गोपी, रजनीकांत की एक फिल्म नहीं छोड़ते और खुद ही नहीं बल्कि वो हर फिल्म के रिलीज होने के बाद अपने शहर के 1000 गरीबों को चेन्नई ले जा कर मूवी दिखाते हैं। उनके मुताबिक रजनीकांत उनके भगवान हैं। बता दें, मुद्दा बस इतना ही नहीं है, बल्कि मिल रही रिपोर्ट के अनुसार इन 1000 लोगों को कई साल से फिल्म दिखाने के चक्कर में उन पर 1.5 लाख का कर्ज भी हो गया था। ब्याज समेत ये रकम 2.5 लाख हो गई थी। जिसकी वजह से उन्हें पहले पत्नी के गहने बेचने पड़े और फिर घर भी बेचा। गोपी की पत्नी भी उनका पूरा साथ देती हैं।

रजनी की फिल्म का फर्स्ट शो देखो और चेन्नई के फ्री दर्शन

Rajinikanth Fans Moments: एक वक़्त था, रजनीकांत जब एक कंडक्टर थे तब उनके साथी थे रवि अन्ना। अब रवि, चेन्नई में ऑटो चलाते हैं। वो रजनी के दोस्त होने के साथ उनके इतने बड़े फैन है, कि चेन्नई में जब भी रजनी की कोई मूवी रिलीज होती है, और जो भी उसका फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखता है, रवि उसे 7 दिन तक फ्री में ऑटो की सवारी कराते हैं। बता दें, रवि खुद भी अपने परिवार के साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो ही देखते हैं।

rajinikanth

रजनीकांत की खबर ना मिल पाने पर बीमार पड़ गया उनका यह फैन

Rajinikanth Fans Moments: चेन्नई की एक शॉप के ओनर एन. रवि और उनके भाई एन. मुरुगन रजनी के इतने बड़े फैन हैं, कि एक बार सिर्फ रजनी की फिल्म हिट हो जाये इस चाहत से यह दोनों लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर की 1500 सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ चुके हैं, इस परिक्रमा में उनके साथ रजनीकांत के 500 फैन्स और भी शामिल थे। यह सिलसिला यहाँ रुका नहीं अब कभी भी रजनीकांत की मूवी रिलीज होती है तो मुरुगन अपने इस चहेते हीरो के लिए प्रार्थना करने और मिलने जरुर जाते हैं। यह दोनों या तो रजनीकांत के साथ ही मूवी देखते हैं या फिर अकेले देखते हैं।

इतना ही नहीं, रवि, रजनीकांत के इतने दीवाने हैं कि जब अक्टूबर 2011 में रजनी को उनकी तबियत ख़राब होने की वजह से सिंगापुर के एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उनकी तबीयत कैसी है, वो कैसे हैं, इसकी जानकारी रवि को नहीं मिल सकी थी जिससे रवि इतने परेशान हो गए थे कि उनकी भी तबीयत बिगड़ने लगी थी। तब डॉक्टर के कहने पर रवि का भाई मुरुगन सिंगापुर गया और 11 दिन वही रहकर रजनी की तबीयत का ब्यौरा देता रहा तब जाकर रवि की हालत में थोड़ा सुधार आया।

रजनीकांत की फिल्म ने बदल दी उनके फैन की जिंदगी

Rajinikanth Fans Moments: कहते हैं, जब हम कभी किसी को अपना आदर्श मानते है, तो उसकी कही या करी बातों पर अमल भी करते हैं, कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब रजनीकांत के एक फैन ने उनकी फिल्म देखने के बाद हर उस गलत राह से कदम पीछे हटा लिए जो वो पहले किया करते थे। रजनीकांत की फिल्म ने उनकी जिंदगी ही बदल दी और उन्हें एक अच्छा इंसान बना दिया । अब वो फैन मूंगफली का ठेला लगाते हैं और हर साल रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने के बाद पूरे कोयम्बटूर में पोस्टर लगवाते हैं। इसके लिए उनकी मां रात-रात भर जगकर पोस्टर चिपकाने के लिए गोंद बनाती हैं। फैन का कहना है कि वो कभी रजनीकांत से नहीं मिले। लेकिन उनकी फिल्म शिवाजी से उन्होने काफी कुछ सीखा और अपना रास्ता बदल दिया।