सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ सिनेमा घरों में हुई रिलीज़- लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

0
733
जब़रीया जोड़ी

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ सिनेमा घरों में हुई रिलीज़। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा के अलावा अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा स्टारर भी मुख्य क़िरदार में आये नजर। ‘पकड़वा विवाह’ जैसे अहम सामजिक मुद्दे पर बनी यह फिल्म, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे कई इलाकों में होने वाले पकड़वा विवाह यानी जबरजस्ती करवाई जाने वाली शादी पर आधारित है।

फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया हैं। यह एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म हैं।

कहानी

कहानी है, बिहार की जहाँ हुकुम सिंह (जावेद जाफरी) और उनका बेटा अभय सिंह (सिद्धार्थ मल्होत्रा) मिल कर जबरिया जोड़ी नाम का माफिया चलाते हैं। इस माफिया का काम होता है, समझदार, होनहार और पढ़े लिखे लड़को को उठाकर जबरदस्ती उनकी शादी एक ऐसे परिवार की लड़की से करना जो दहेज़ देने में सक्षम न हो। जबरिया जोड़ी माफिया के मुताबिक़ यह एक समाजसेवा का काम हैं।

इसी दौरान एक शादी में अभय की मुलाकात होती है, उसके बचपन के प्यार बबली यादव (परिणीति चोपड़ा) से, जो की एक मिडिल क्लास फ़ैमिली की बेटी होती हैं। बचपन में बबली के पिता के शहर छोड़ने के कारणवश दोनों को अलग होना पड़ता हैं। बबली के पिता एक अध्यापक की नौकरी करते हैं, जहाँ वो एक सीधे-साधे सरल इंसान होते हैं। वही उनकी बेटी बबली व्यहवार में एकदम धाकड़ छोरी होती हैं। अब कई सालों बाद जब दोनों एक दूसरे से मिलते है, और दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं। बबली और अभय धीरे-धीरे अपनी मुलाकात और बातों के बाद एक दूसरे के करीब आने लगते हैं।

लेकिन कहानी में बदलाव तब आता है, जब अभय, बबली से प्यार करने के बावजूद इलेक्शन में चुनाव जीतने की चाहत से बबली से शादी करने से आनाकानी करने लगते हैं। अब अभय और बबली का रिश्ता क्या मोड़ लेता है यह जानने के लिए आपको मूवी देखने सिनेमा घरों में जाना होगा।

एक्टिंग

बात अभिनय की हो, तो ‘पकड़वा विवाह’ जैसे अहम सामजिक मुद्दे पर बनी यह फिल्म। अभिनय के मामले में अपनी पकड़ नहीं बना पाई। अभय के रोल में नजर आये सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी बॉय की छवि को बड़े पर्दे पर उतरने में असमर्थ रहे। वहीं बबली के किरदार में नजर आयी परिणीति चोपड़ा भी एक बिहार की लड़की के चरित्र में खुद को ढालने में नाकाम रही। साथ में दोनों की बिहारी भाषा पर पकड़ भी कमजोर देखने को मिली।

बबली के पिता के किरदार में नजर आये संजय मिश्रा और नीरज सूद की जोड़ी दर्शको को हँसाने में कामयाब रही। इस दोनों की जोड़ी ने मिल कर लोगो को एंटरटेन करने का काम किया। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को अभिनेता जावेद अफ़री का अलग अंदाज़ देखने को मिला।

यह भी पढ़े : सामाजिक मुद्दे से जुड़ी एक और फिल्म हुई रिलीज, सोनाक्षी सिन्हा नज़र आई लीड रोल में

कैसा रहा लोगो का रिएक्शन

फिल्म को लेकर लोगो ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “शानदार मूवी”, तो वही दूसरे यूजर ने लिखा – “बहुत वक्त बाद ऐसी एंटरटेनिंग मसाला फिल्म देखने को मिली”।

सूत्रों के मुताबिक फिल्म मेकर्स नहीं चाहते थे, की फिल्म की रिलीज़ किसी बड़ी फिल्म के साथ की जाये। इसी वजह से उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट बदलकर 9 अगस्त 2019 कर दी थी। साथ ही फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार किसी बड़ी फिल्म के रिलीज़ न होने की वजह से फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं।