Hindon Airport Opens – 11 सितंबर से शुरू की जाएगी दिल्ली-एनसीआर के दूसरे एयरपोर्ट की पहली यात्रा

0
275
Hindon Airport Opens

Hindon Airport Opens- दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक खुशखबरी। अब दिल्ली-एनसीआर के दूसरे एयरपोर्ट से उड़ान भरने का इंतजार नहीं करना होगा। ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पहली यात्रा 11 सितंबर से शुरू होगी। ग़ाज़ियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए पहली फ्लाइट की बुकिंग 8 अक्टूबर से बुकिंग की जाएगी।

Hindon Airport से पहले विमान का संचालन, हेरिटेज एविएशन कंपनी कर रही है। और इसी कंपनी ने बुकिंग की बात को घोषित किया। बुकिंग के लिए यात्री इस कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके साथ अन्य टूर प्लानर को भी फ्लाइट बुक करने का जिम्मा सौप दिया जाएगा। इसके साथ एयरपोर्ट के डायरेक्टर काउंटर से भी बुकिंग की जा सकती है।

Hindon Airport के लिए, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने दावा किया था कि पहले आठ अक्टूबर को हिंडन से उड़ाना शुरू की जाएगी। बहरहाल, इसकी तारीख 12 अक्टूबर कर दी गयी थी। 11 अक्टूबर को उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ के लोगों को यहां से सुविधा मिल सके।

वहीं, बुकिंग व्यवस्था संभाल रही कंपनी इसके लोए अपना 9 सीटर विमान पिथौरागढ़ भेजेगी। खबरों के अनुसार, कर्नाटक के हुबली के लिए भी उड़ान की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए अक्टूबर अंत तक कर्नाटक के हुबली के लिए उड़ान भरने की घोषणा की गई हैं। कंपनी के मुताबिक, इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। और यहीं नहीं, आठ अक्टूबर से इसकी सुविधा उपलब्ध की जा चुकी है।

हिंडन एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इसके बाद अक्टूबर के अंत तक कर्नाटक के हुबली के लिए उड़ान शुरू होने की घोषणा की गई है। हेरिटेज एविएशन के अधिकारियों के मुताबिक 11 अक्टूबर को उड़ान के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। आठ अक्टूबर से इसके लिए टिकट की बुकिंग कर ली जाएगी। पिथौरागढ़ के बाद देहरादून, कर्नाटक के हुबली, कन्नूर और गुलबर्गा, उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, गुजरात के जामनगर, हिमाचल के शिमला, महाराष्ट्र के नासिक के लिए यहां से उड़ान मिल सकेंगी। दावा है बाद में गोरखपुर, इलाहाबाद, कोलकाता, लखनऊ आदि रूटों पर भी उड़ान शुरू की जाएंगीं।

Hindon Airport की डायरेक्टर शोभा भारद्वाज एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार है। जल्द ही यहां से उड़ान शुरू होंगी। हेरिटेज एविएशन और स्टार एयरवेज ने उड़ान के लिए तैयारी पूरी कर ली है। 11 अक्टूबर की उड़ान के लिए आठ अक्टूबर से टिकट बुकिंग शुरू हो सकेगी।