TEST MATCH IND vs SA – विराट कोहली ने जड़ा अपना 26वा टेस्ट शतक

0
577
TEST MATCH

TEST MATCH IND vs SA – इस समय पुणे में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का Test Match चल रहा है। शुक्रवार को इस Test Match का दूसरा दिन रहा। यह मैच काफी दिलचस्प रहा। कई रिकॉर्ड बने भी और टूटे भी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि करीब दस पारियों के अंतराल के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और शतक अपने नाम कर लिया है। देखा जाए तो विराट कोहली ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन 7 बल्लेबाज़ों को पीछे कर दिया। और उनका अगला प्लान है ग्रेग चैपल।

भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 601 रन बनाए थे। इस मैच में विराट कोहली ने बिना विकेट गवाए 254 रन बनाए हैं। देखा जाए तो टेस्ट मैच में विराट कोहली ने पहले दिन सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में दो बल्लेबाज़ों को पीछे कर दिया है। शुक्रवार के दिन विराट कोहली का बल्ला बोला। हर बार की तरह विराट ने कमान अपने हाथ ले ली। शुरुआत में बल्लेबाज़ी करने आए थे दिलीप वेंगसरकर, फिर सर लेन हटन, जयसूर्या, स्टीव स्मिथ, सर डॉन ब्रेडमैन, एंड्रयू स्ट्रॉस और वर्तमान में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट रहे थे।  

बहरहाल,  इनमें से स्मिथ और रुट जैसे बल्लेबाज़ अभी भी Test Match में अपनी पारियां खेल रहे हैं। जिनके सामने टिके हुए हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली।

बहरहाल, इनमें से स्मिथ और रुट जैसे बल्लेबाज़ अभी भी Test Match में अपनी पारियां खेल रहे हैं। जिनके सामने टिके हुए हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली। लेकिन, गौर करें, तो विराट धीरे-धीरे इन सबसे आगे निकल रहे हैं। अब सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में विराट कोहली का नाम 47वें नंबर पर अंकित है। विराट कोहली के आगे हैं ग्रेग चेपल। ग्रेग चैपल ने Test Match में 7110 रन बनाए हैं।

इसके साथ विराट कोहली ने बिना आउट हुए अपना 26वां टेस्ट शतक बनाया। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी वेरोन फिलेंडर की गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाया और टिहरी रनसँख्या तक पहुंचे। विराट कोहली का पिछले शतक बना था साल 2018 के दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में। अगर इंटरनेशनल क्रिकेट लेवल को देखें तो विराट कोहली का यह उनसठ वा शतक होगा।