सुनिए! थोड़ा संभाल कर ट्रैक पार करियेगा, वरना ‘यमराज’ आजायेंगे

0
1140
Yamraj on Railway Station

Yamraj on Railway Station:- जब-जब धरती पर त्राहि-त्राहि का शोर सुनाई देता है, तब-तब भगवान धरती पर अवतार लेते हैं। प्राणियों की रक्षा करने के लिए भगवान, खुद प्राणी का रूप लेते हैं।अब आप सोचेंगे कि यह तो हमें मालूम है, इसमें क्या नया है? लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि इस कलयुग में भी भगवान रूप लेते हैं, तब आप शायद इस बात पर यकीन नहीं करेंगे।

जानते हैं, क्या है पूरा मामला ?

पर, यह वाक्या सच है। खबर है, मुंबई की। यहाँ, एक रेलवे स्टेशन पर ‘यमराज’, पैदल चलकर ट्रैक पर करने वाले यात्रियों को उठा रहे हैं। जी हां, यह सब सच है, भले ही आप इन तस्वीरों को देख लीजिए।

Yamraj on Railway Station:- असल में, रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों के लिए चेतावनी देने और करवाई करने के बाद भी, लोग पैदल चलकर ट्रैक पर करने वाले काम को छोड़ नहीं रहे हैं। जिसके कारण, हर दिन एक नई खबर आती है, हादसों की। ऐसे में, रेलवे प्रशासन के लिए यह परेशानी का मुद्दा बन चुका था। इस परेशानी का हल निकालने के लिए, पश्चिम रेलवे ने आरपीएफ की टीम के साथ मिलकर एक प्लान बनाया।

Yamraj on Railway Station
Yamraj on Railway Station

सोशल मीडिया पर छाया यमराज का जादू

इस प्लान के तहत, यमराज ट्रैक पर चलने वाले लोगों को मज़ा चखाएँगे। इस अभियान की कुछ वीडियो, रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में एक व्यक्ति ‘यमराज’ के गेट-अप में नज़र आ रहा है। यह ‘यमराज’ रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं।जैसे ही कोई यात्री, इन ट्रैकों को पैदल पर करने के लोए चलता है, तो ‘यमराज’ उन्हें पकड़कर समझाते हैं, यह बेहद खतरनाक है।

Yamraj on Railway Station
Yamraj on Railway Station

रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर इस अभियान के वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें एक शख्स यमराज की वेशभूषा में रेलवे ट्रैक पर खड़ा है। जैसे ही कोई यात्री रेलवे ट्रैक को पैदल पार करने की कोशिश करता है, वो उसे पकड़ कर समझाता है कि जान बहुत कीमती होती है। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्विटर पर फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘अनाधिकृत रूप से पटरी पार ना करें, यह जानलेवा हो सकता है ।’

Yamraj on Railway Station
Yamraj on Railway Station:- https://scroll.in/video/943082/watch-yamraj-walks-the-tracks-of-western-railways-warning-people-not-to-risk-their-lives

वैसे यह तरीका, यूनिक और एंटरटेनिंग है। इस तरीके से तो अच्छे से अच्छा व्यक्ति भी समझ जाएगा। कि संभल जाओ, वरना यमराज आजाएँगे। इसके साथ वेस्टर्न रेलवे ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, ‘अगर पटरी पार करोगे तो मैं तुम्हें अपने साथ ले जाऊंगा- यमराज। पटरी पार करना खतरनाक ही नहीं अपितु कानूनन जुर्म भी है।’

Yamraj on Railway Station

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री का अपमान करने वाले युवक को एक साल तक सोशल मीडिया बैन

इन्फॉर्मेशन के हिसाब से, प्रशासन इस अनोखे अभियान को अंधेरी और मलाड जैसे रेलवे स्टेशन में चला रही है। क्योंकि यह इलाके भीड़-भाड़ वाले हैं, और यहीं सबसे ज़्यादा हादसे होते हैं।जानकारी के अनुसार, इस अभियान को सबसे ज्यादा भीड़ वाले स्टेशन जैसे अंधेरी और मलाड पर चलाया जा रहा है। लोगों को रेलवे की ये मुहिम पसंद आ रही है।