ऐसे करे बिना Password बताए दूसरों के साथ Wi-Fi नेटवर्क शेयर !

0
892
Wi-Fi

इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में इन्टरनेट का इस्तेमाल हर कोई करता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया से हर कोई जुड़ा हुआ है। लेकिन इन सब में सबसे अहम रोल होता है मोबाइल डाटा का। बिना डाटा के कोई भी इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आमतौर पर हर किसी के पास मोबाइल डाटा होता ही है, लेकिन कई ऐसे लोग भी मौजूद है, जो इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए वाई-फाई का यूज़ करते है। लेकिन हमारे घर दोस्त या रिश्तेदार आते हैं तो हमें उनके साथ वाई-फाई के पासवर्ड शेयर करना होता है। आज हम इसी का तोड़ बताने जा रहे है, बिना पासवर्ड बताए आप उनके साथ अपना वाई-फाई शेयर कर सकते हैं।

QR कोड का इस्तेमाल कर इस तरह करें वाई-फाई शेयर

Image result for qr code

आप अपने वाई-फाई के पासवर्ड को QR कोड के रूप में शेयर कर सकते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ आपना नेट तेजी से चलेगा बल्कि किसी को आपके पासवर्ड का भी पता नहीं चलेगा। इसके लिए बस आपके QR कोड को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के मोबाइल में स्कैन करना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि पासवर्ड को QR कोड के रूप में कैसे शेयर कर सकते हैं? यह प्रक्रिया बहुत आसान है। ऐंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए यह बहुत सिंपल है। निचे दिए गए ट्रिक्स और स्टेप को फॉलो करके आप भी दुसरो के फोन में QR कोड स्कैन कर सकते है।

ऐसे करे QR कोड स्कैन

Image result for बिना पासवर्ड बताए इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वाई-फाई
  • बता दें कि कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपके वाई-फाई का नाम और पासवर्ड QR कोड में बदल देती हैं। इनमें से दो www.qrstuff.com और zxing.appspot.com/generator हैं।
  • ऊपर बताई गई दोनों वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाइए। वहां WiFi नेटवर्क या WiFi लॉगिन के विकल्प को चुनिए।
  • इसके बाद आपको SSID सेक्शन को ओपन करना होगा, इसके बाद आपको वाई-फाई नेटवर्क का नाम टाइप करें।
  • अब पासवर्ड को इसके सेक्शन में टाइप करें।
  • इसके बाद नेटवर्क टाइप का चुनाव करें।
  • अब Generate and download the QR code पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड होने के बाद या तो आप इसकी सॉफ्ट कॉपी रखें या फिर इसका प्रिंट आउट ले लें।
  • जब भी आपको किसी को वाई-फाई देना हो तो इस कोड को दूसरे व्यक्ति के फोन से स्कैन कर लें।

“अगर किसी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह फीचर न हो, तो यूजर Google PlayStore से QR कोड स्कैनिंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।”