UBER की कैब बुक करना हुआ और भी आसान, अब करना होगा ये काम !

0
390
उबर

भारत में उबर अपनी सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने जा रही है. यदि ऐसा हो जाता है तो अप मिनटों में घर बैठे ही कैब को अस्सानी से बुक कर सकते है. पहले के मुकाबले इस तरीके से कैब बुक करना कफी आसान हो जाएगा. तो चलिए जानते है.

अब ऐसे करे कैब बुक

Image result for जल्द ही SMS और कॉल के जरिए बुक होगी Uber की कैब

भारत में उबर अपने बिज़नस को नया रूप देने के दिन दिन रात म्हणत कर रही है. इसका ताज़ा उधारहण देखने को मिला जब उबर अपने ग्राहकों को नयी फीचर देने जा रही है. उबर ग्राहक अब अपने पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा में कॉल और SMS के जरिए कैब बुक कर सकें. यह कदम उन लोगो के लिए ज्यादा बेहतर होगा जिनको टेक्नोलॉजी की जानकारी कम है. हालाँकि यह सेवा अभी कंपनी द्वारा टेस्टिंग मोड में रखा गया है.

लोगो को मिलेगी बड़ी राहत

उबर कैब बुक करना हुआ और भी आसान

इस फीचर की मादा से अप किसी भी भाषा में कॉल या मेसेज करके कैब को आसानी से बुक कर सकेंगे. इसके साथ ही कंपनी पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक कॉल सेंटर शुरू कर रही है, जिससे राइडर्स कैब बुक कर सकेंगे. यह पहली बार हो रहा है जब कोई कैब कंपनी ऑफलाइन सेवा शुरू करने जा रही है. कंपनी की शुरुआत ऐप-बेस्ड सर्विस के तहत हुई थी. कंपनी अपने लोकल ग्राहकों को अपने साथ लेन के लिए यह कदम उठा रही है. जानकारी के लिए बता दे की उबर कंपनी के पास ड्राईवर के लिए एक अच्छा कॉल सेंटर मौजूद है.

उबर का बड़ा एलन

Related image

हाल में ही उबेर के एक आधिकारी ने एलन करते हुए काह की हम चाहते हैं कि लोग अपनी लोकल लैंग्वेज में SMS या कॉल के जरिए एक राइड बुक कर सकें. यह सेवा उनलोगों को ज्यादा पसंद आएगा जो अभी 4 ग मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते है. इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा की ये केवल लोकल लैंग्वेज में ऐक्सेस नहीं है बल्कि उन लोगों के लिए भी बेहतर है, जिन्हें ऐप चलाने में परेशानी होती है.