MG Hector Vs Seltos: जैसा की हमसब को पता है भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल की दुनिया सबसे तेजी से बढ़ रहा है. हर कार कंपनी चाहती है कि वो अपने ग्राहकों को उसके मन पसंद की कार मुहहिया कराया जाये. ऐसी ही दो नए कार निर्माता, किआ और एमजी भारत में अपनी नयी मॉडल पेश करने जा रही है. तो चलिए जानते है इन दोनों कार में क्या खास होगा.
किआ सेल्टोस के वेरिएंट्स

सबसे पहले बात करते है सेल्टोस की तो यह कार निर्माता कंपनी भारत में सेल्टोस के 5 अलग-अलग वेरिएंट्स – TE, TK, TK+, TX और TX+ के साथ मार्किट में आने को तैयार है. इस कार में भी आपको ब्ल्यूटूथ केनक्टिविटी, फॉलो मी होम हैडलैंप्स, टिल्ट को टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग अडज्स्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडिया कंट्रोल्स और एबीएस के साथ ईबीडी और दो एयरबैग्स जैसे फीचर्स दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार किआ सेल्टोस भारत में 22 अगस्त कर अपनी कार लॉच कर सकती है. वहीं यह कार ह्यूंदैई क्रेटा, टाटा हैरियर और MG हैक्टर जैसी कारों को टक्कर देने के लिए तैयार है.
MG Hector Vs Seltos: इसकी फीचर की बाते करे तो….

अगर बात की जाये फ्रंट लुक की तो इस कार के अगले हिस्से में किआ की सिग्नेचर टाइगर नोज़ ग्रिल दी गई है. इस सिग्नेचर की फिनिशिंग फॉक्स सिल्वर सराउंड से किया गाय है. इसके साथ ही आपको led हैंडलैंप्स भी मिल जायेंगे. जो कार को और भी खुबसूरत लोकक प्रदान करती है. दरसल इस कार को और भी ज्यादा बेहतर लुक देने के लिए कंपनी ने इस कार को दो डिजाईन में उतारा है. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन दिया गया है. अगली दो सीटों के बीच एयर प्यूरिफायर भी दिया है. वहीं पीछे के सीटो के लिए रियर एसी वेंट्स दिया गया है. बेहतर विज़िबलिटी के लिए इसमें 360 डिग्री सराउंड कैमरा दिया गया है. कार में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर GDI टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. इस कार में लगे डीजल इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है, जबतक पेट्रोल इंजन को 6 -स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है.
पेट्रोल इंजन …
किआ सेल्टोस | एमजी हेक्टर | |
इंजन | 1.5-लीटर / 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड | 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड / 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड के साथ |
शक्ति | लगभग 115PS / 140PS | 143PS / 143PS |
टोक़ | NA | 250nm / 250nm |
हस्तांतरण | 6-स्पीड एमटी, सीवीटी / 7-स्पीड डीसीटी | 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड डीसीटी / 6-स्पीड एमटी |
डीजल इंजन…
किआ सेल्टोस | एमजी हेक्टर | |
इंजन | 1.5-लीटर | 2.0 लीटर |
शक्ति | लगभग 115PS | 170PS |
टोक़ | 260Nm से अधिक | 350nm |
हस्तांतरण | 6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी | 6-स्पीड एमटी |
अपनी दमदार मोटर की वजह से दुनियाभर में नाम कमाने वाली कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है. इस गाड़ी के साथ लोगो को बहुत सी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. लौन्चिंग के पहले से ही इस कार की तारीफ बहुत हो रही है. जाक्रो की माने तो इस कार को भारत की सुपर SUV माना जा रहा है. इसके पीछे कई कारण है, आज हम आपको इसके बारे में बाटने जा रहे है.
MG Hector के जाने फीचर

कंफर्ट और लुक्स : दिखने में तो यह कार बहुत ही खुबसूरत है. पेट्रोल हाईब्रिड मॉडल ले रहे हैं तो फ्रंट सीट को छोड़कर बाकी सब जगह अच्छी स्पेस दी गई है. पिकअप के मामले में यह कार आपको खुश कर देगी. इसके अलावा, ये गाड़ी कंफर्ट के मामले में अच्छी है. इस कार में आपको वौइस् रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी दी गयी है. प्रीमियर लुक की वजह से यह कार ओरो कार से बेहतर है.
कीमत की बात करे तो…

MG Hector की कीमत इसकी सबसे बड़ी खासियत है. भारतीय बाज़ार में इसकी शुरुवाती कीमत करीब 12 लाख से 18 लाख के बीच राखी गयी है. इस कार को लौचिंग से पहले कुछ लोग इसे जीप से कोम्परे कर रहे थे. MG Hector ने अपनी कीमत से ही मार्केट में धमाका कर दिया है.
माइलेज

MG हेक्टर में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं. डीजल इंजन 2 .0 लीटर का तो वहीं पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर का होगा. कंपनी के दाबो के मुताबिक इस कार की पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 14.16 किलोमीटर वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 13.96 किलोमीटर प्रति लीटर होगा.