शिवभक्ति में लीन हैं लालू प्रसाद यादव के बेटे, कई राजनेताओं से वापस लिया जा रहा है ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’

0
400
सरकार

इस समय आपको बहुत से शिवभक्त देखने को मिल जाएँगे। शिव की नगरी से जल लेने जा रहे शिवभक्त बाबा का नाम लेते हुए बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ बढ़े जा रहे हैं। इस समय लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव भी भगवान की आराधना में जुट गए हैं।

बिहार के पूर्व स्वास्थय मंत्री तेज प्रताप यादव मंगलवार को भगवान भोलेनाथ का रुप धारण करे पटना के एक मंदिर में पूजा करते नज़र आए। सावन के महीने में भगवान शिव के भक्ति रस में डूबे हुए तेज प्रताप यादव सफेद धोती पहने हुए हैं। और साथ में उन्होंने भस्म भी लगाई हुई है।

वापस ली जा रही है सीआरपीएफ सुरक्षा, केंद्र सरकार ने बनाई सुंंची

गृह मंत्रालय ने जाने माने नेताओं के लिए सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। इन नेताओं में लालू प्रसाद यादव, उत्तर प्रदेश मंत्री सुरेश राणा और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुड्डी के नाम सामने आ रहे हैं। सुत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार ने इनको मिल रही सीआरपीएफ सुरक्षा हटा दी है। लोक जनशक्ति पार्टी सांसद चिराग पासवान से भी सीआरपीएफ कवर वापस ले ली गई है और अब उनका नाम वाई श्रेणी में आ गया है।

लालू प्रसाद यादव
सुरेश राणा
राजीव प्रताप रुडी
source – ANI Twitter
अखिलेश यादव

सुनने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी में मिली ब्लैक कैट सुरक्षा वापस ली जा सकती है। हाल ही में केंद्रीय सरकार ने एक सूची बनाई है जिसमें वीआईपी लोगों को मिल रही सीआरपीएफ सुरक्षा के नाम हैं।

कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव के अलावा प्रदेश के करीब दो दर्जन वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ली जा सकती है या फिर उसे कम किया जा सकता है।