सलमान खान के इंडस्ट्री में 31 साल हुए पूरे- तस्वीर साँझा कर जताई ख़ुशी

0
434
सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने दमदार अंदाज़ से सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्मी दुनिया में भाईजान के नाम से जाने-जानेवाले सलमान खान को यह पहचान यूंही नहीं मिलीं। हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की है। तब जाके उन्हें ये कामयबी हासिल हुई।

दरसअल, 31 साल पहले 26 अगस्त को सलमान खान ने बॉलिवुड में अपने कदम रखे थे। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड कर नहीं देखा। “बीवी हो तो ऐसी” मूवी में सपोर्टिंग किरदार निभा फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारने वाले सलमान ने। बॉलीवुड में 31 साल का सफर पूरा कर लिया है।

इंस्टग्राम पर पोस्ट कर जताई ख़ुशी

कामयाबी भरे इस सफर में सलमान ने इंडस्ट्री में 31 साल पुरे होने पर। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी बचपन की तस्वीर साँझा कर सभी का शुक्रिया भी अदा किया।

सलमान के बचपन की एक प्यारी सी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को साँझा करते वक़्त लिखा- “हिंदी सिनेमा के इंडस्ट्री उन सभी लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया जो 31 साल के मेरे इस सफर में मेरे साथ रहे। खासकर मेरे सभी फैंस और भला चाहने वालों का शुक्रिया जिन्होंने इस सफर को मुमकिन बनाया।”

लीड रोल नहीं , बल्कि सपोर्टिंग किरदार से किया था बॉलीवुड डेब्यू

वैसे तो कई लोगो को यह भी नहीं पता होगा। की आज फिल्म इंडस्ट्री के चाहते सलामन खान की पहेली फिल्म थी। साल 1998 में रिलीज़ हुई बीवी हो तो ऐसी। जिसमें मुख्य किरदार में रेखा और फारुख शेख नजर आये थे फिल्म में सलमान ने रेखा के देवर का किरदार निभाया था।

सलमान की पहेली फिल्म में नहीं थी, उनकी आवाज़

सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’, यूँ तो ये सलमान खान की पहेली फिल्म थी। लेकिन इस फिल्म से सलमान का सिर्फ चेहरा लोगो से रूबरू हो सका उनकी आवाज़ नहीं। जी हाँ, सलमान की पहेली फिल्म में उनकी आवाज़ की डबिंग कराई गई थी।

31 साल के इस सफर में फैंस को दिए यादगार लम्हें

फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू करने वाले सलमान को पहचान मिली। सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से। जिसमे सलमान लीड रोल में नजर आए। इस फिल्म ने दर्शकों पर ऐसा जादू किया कि आज तक फिल्म ‘ मैंने प्यार किया’ के मायने के लिए अलग हैं।

बॉलीवुड में कामयाबी मिलने के बाद सलामन ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दीं, जिनमें ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बन्धन ‘, ‘साजन’, ‘करण अर्जुन’, ‘जुड़वां’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘तेरे नाम’, ‘मुझसे शादी करोगी’, दबंग सीरीज़’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं।

इन हिट फिल्मों की वजह से सलमान का ऑनस्क्रीन नाम प्रेम पड़ गया। दर्शको की ओर से भी सलमान के इस नाम को काफी प्यार मिला।