आम आदमी के लिए बड़ी राहत! बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटा !

0
330

बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगत्रा दूसरी बार कटौती की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से यह फायदा LPG ग्राहकों को मिल पाया है. मिली जानकारी के मुताबिक बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपए प्रति सिलेंडर होगी. वहीँ यह कीमत बीते रात से लागू कर दिया जायेगा.

ग्राहकों के लिए खुशखबर

Image result for बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटा

जैसा की हमें पता है सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद ही हम बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग करते है, ऐसे में इसका फायदा उनलोगों को मिलेगा जिनके पास कोटा ख़तम हो गया है. बता दे की यह कटौती दूसरी बार हो रही है. इससे पहले जुलाई के शुरुवाती में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी. कुलमिला कर इन दोनों महीने में ग्राहकों को 163 रुपये का सीधा फायदा मिला है.

घरेलू सिलेंडर 62 रुपए सस्ता

Image result for बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटा

अगस्त का महिना पर्व- त्योहारों का महिना माना जाता है. ऐसे में LPG उपभोगता उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. लगातार दूसरे माह रसोई गैस के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीँ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रेट पर यह सिलिंडर उपलव्ध होगा. अगर बात करे लखनऊ की तो गैर सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 62.50 रुपए सस्ता होने के बाद आपको  611.50 रुपए चुकाने होंगे. हालांकि इससे पहले उपभोगताओ को करीब 674 रुपये देने पड़ते थे. इस कटौती के साथ उपभोगताओ के खाते में करीब 118 रुपए की सब्सिडी जाएगी.

व्यावसायिक सिलेंडर भी 126 रुपए सस्ता 

Image result for बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटा

कॉमार्शियल सिलेंडर वाले ग्रहों के लिए यह महिना राहत की खबर लाया है. जानकारी के मुताबिक 19 किलो वाला सिलिंडर अब 1095 रुपए का मिलेगा. लगातार दुसरे महिना भी व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में भारी कमी आई है. बीते दो माह में कॉमर्शियल सिलेंडर पर रिकार्ड 308.50 रुपए की कमी आई है.

एक महीने में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 163 रुपये घटे

Image result for बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटा

कुल मिला कर देखे तो लोकसभा चुनाव के बाद यह वो महिना है जब LPG उपभोगताओ के लिए राहत की खबर लाया है. जुलाई में बिना सब्सिडी वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमत अभी तक 163 रुपये घट चुकी हैं. इस कटौती वालो दरो के साथ अब ग्राहकों को 637 के बजाए मात्र 574.30 रुपये ही चुकाने होंगे. ऐसे में मन जा रहा है की कंपनी ने ग्राहकों की जेब पर LPG का भार अबसे कम होगा.