मीका सिंह को पाकिस्तान में कन्सर्ट करना पड़ा महंगा, लोगो ने कहा- देश से बड़ा, पैसा नहीं होता….

0
457
मीका सिंह पाकिस्तान कन्सर्ट

भारत और पकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते के चलते मुसीबत में पड़े बॉलीवुड सिंगर मीका ‌सिंह। असल में, मीका ने 8 अगस्त को पकिस्तान में बसे कराची में एक कॉन्सर्ट किया था। जिसकी वजह से भारतीय लोगो की भावना को आहात पहुंची। इतना ही नहीं शो के बाद से लगातार मीका को लोगो के विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं।

मीका सिंह के घर के बहार प्रदर्शन के लिए जमा हुई भीड़

मीका के कराची में हुए कॉन्सर्ट के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुनते नजर आ रहे है। और अब लोगो मीका के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़को पर उतर आए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीका सिंह के घर के बहार लोग एकजुट हो चुके है।

सुनने में यह भी आ रहा है,की मीका को धमकी भरे कॉल्स और मैसेजेस आ रहे है। हालाँकि मीका इस वक़्त मुंबई से बहार है, फिर भी उनके परिवार की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए। उनके घर के बहार सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए है।

मीका ने ट्वीट के जरिये मुंबई पुलिस को मीका के घर की सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद कहा।

मीका पर बैन लगाए जाने का ऐलान

बता दे, मूवी प्रोडक्शन हाउस, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन, फिल्म इंडस्ट्री, म्यूजिक इंडस्ट्री, और ऑनलाइन म्यूजिक कंटेंट प्रोवाइडर ने मीका के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उनपर बैन लगाने का ऐलान भी कर दिया था। यहाँ तक की सोमवार यानि आज ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के लोगो भी मीका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आए।

सूत्रों के मुताबिक, फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाई (FWICE) ने भी मीका सिंह के बैन का ऐलान करते हुए कहा था की वो जल्द ही मीका के खिलाफ प्रोटेस्ट करेंगे।

बैन को लेकर बोले मीका

मीका को इंडिया में बैन किये जाने की बात को लेकर, मीका ने ट्वीट कर कहा- की अगर ऐसा है, तो पाकिस्तानी कलाकारों पर भी प्रतिबन्ध लगाना चाहिए।

पकिस्तान ने हुए कॉन्सर्ट को लेकर मीका ने मांगी माफ़ी

फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाई के मीका को बैन करने और प्रोटेस्ट करने के बयान सामने आने के बाद। खबर की माने तो, मीका ने FWICE को खत लिख माफ़ी मांगी है। साथ ही मीका ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी किया है। बता दे वीडियो में बीएन‌ तिवारी कहते नजर आ रहे है- की मीका का खत मिलने के बाद फ़ेडरेशन मीका को अपनी बात रखने का एक मौका देने को तैयार है। मीका ने इस बात के लिए बीएन‌ तिवारी को धन्यवाद कहा।

साथ ही मीका ने उनके घर के बहार प्रोटेस्ट करने वाले लोगो को फेक बताया। लोगो से और मीडिया से इन चीज़ों पर ध्यान ना देने का भी आग्रह किया। बता दे, कल मीका की फ़ेडरेशन से एक प्रेस कॉन्‍फ़्रेंस के जरिये मीटिंग करेंगे।

मीका की चिट्ठी के बाद फ़ेडरेशन मंगलवार को मीका से मीटिंग कर एक प्रेस कॉन्‍फ़्रेंस करेगा जिसमें मीका अपनी बात रखेंगे। फडरेशन ने कहा है कि अगर ग़लती मीका से हुई है तो उन्हें माफ़ी मांगनी होगी। इस प्रेस कॉन्‍फ़्रेंस में ही फेडरेशन यह फैसला करेगा कि मीका पर बैन लगाया जाएगा या नहीं.