पीएम मोदी लेंगे जी7 शिखर सम्मलेन में हिस्सा, भाजपा को मिले नए समर्थक

0
265
PM Modi जी7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को तीन देशों की यात्रा के लिए निकल पड़े हैं। यह देश हैं – फ्रांस, यूएई और बहरीन। इस यात्रा में भारत के साथ अच्छी मित्रता रखने वाले देशों के साथ रिश्तों को और मजबूत करना व नए क्षेत्रों में सहयोग देना होगा। यह यात्रा 22 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी।

यात्रा के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान दिया। उन्होंने कहा – फ्रांस और भारत के बीच में रणनीतिक साझेदारी काफी अच्छी है। पीएम मोदी 22 और 23 अगस्त को फ्रांस में होंगे जहाँ वो द्विपक्षीय चर्चा करने वाले हैं। इस यात्रा में वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो और प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी इस यात्रा में एक स्मारक स्थल का भी उदघाटन करेंगे। यह स्मारक स्थल फ्रांस में 1950 व 1960 के दशकों में एयर इंडिया के दो विमान हादसों में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया है। फ्रांस में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाक़ात करेंगे।

25 – 26 अगस्त को होने वाले जी7 शिखर सम्मलेन में भी शामिल होंगे। इस सम्मलेन में फ्रांस के राष्ट्रपति ने ही पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है। इस सम्मेलन में पीएम मोदी पर्यावरण, जलवायु, समुद्र और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वाले सेशंस का हिस्सा बनेंगे।

यूएई में पीएम मोदी अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान से मिलेंगे। यहाँ दोनों देश आपसी भलाई के लिए क्षेत्रीय और इंटरनेशनल मामलो पर बात करेंगे।

बहरीन में पीएम मोदी की पहली यात्रा होगी। 24-25 अगस्त को पीएम मोदी बहरीन में होंगे। बहरीन में वह प्रधानमंत्री प्रिंस शेख खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मिलेंगे और क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करेंगे।

भाजपा को मिले 3.50 लाख कार्यकर्ता

वहीं, जम्मू कश्मीर में ख़त्म हुए विशेष दर्जे को हासिल करने वाले अनुछेद 370 के हटने से ऐसा लग रहा है कि भाजपा के लिए वह जगह अब काफी अच्छी साबित हो रही है। कश्मीर के बारामुला, अनंतनाग और श्रीमनगर में भाजपा को 23 हज़ार नए कार्यकर्ता साथ मिल गए हैं।

राज्य में अभी भी कई जगहों पर कर्फ्यू लगा हुआ है। लेकिन पार्टी से जुड़ने के लिए कई लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया जिसमे आवेदन करने वालों की गिनती करीब साढ़े तीन लाख हो गयी हैं।

लगाए गए अनुमान के हिसाब से, कश्मीर में 80 लाख के करीब आबादी है। इसपर पार्टी का कहना है कि जब घाटी में यह अभियान शुरू किया गया था तब पार्टी से जुड़ने वालों की गिनती सिर्फ एक लाख थी। और अब इसकी गिनती 25 गुना अधिक बढ़ गयी है।