Spider-Man नहीं रहा मार्वल का हिस्सा- डिज्नी के साथ खत्म हुआ नाता

0
370
Spider-Man

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स सीरीज की फिल्में मार्वल फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं। द मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों ने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है। मार्वल सीरीज में नजर आने वाले हर सुपरहीरोज़ से फैंस का एक खास रिश्ता बन चुका है। लेकिन अब जो खबर आ रही है। उसे सुन निश्चित ही स्पिडरमैन फैंस को एक बड़ा लग सकता है।

बता दे, हाल में ही आई खबरों के मुताबिक, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स सीरीज का अहम किरदार। स्पिडरमैन अब मार्वल सीरीज को अलविदा कह सकता है। जी हां, खबर आ रही है। सोनी और डिज्नी के बीच हुए प्रॉफिट शेयरिंग विवाद के कारण अब स्पाइडर मैन मार्वल स्टूडियोज की सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे।

सोनी ने ट्वीट कर जताया दुख

दरसअल, साल 2015 में दोनों स्टूडियो से ने ‘स्पाइडरमैन’ फिल्मों की ब्रांड को लेकर सांझेदारी करते हुए साथ काम करने का फैसला किया था। लेकिन अब प्रॉफिट शेयरिंग के चलते दोनों स्टूडियो की मन मुटाव की खबरें सामने आ रही है।

खबरों की माने, तो डिज्नी चाहता है, कि सोनी स्पाइडर मैन की आगामी फिल्मों में सोनी भी 50 पर्सेंट फाइनैंस करे। लेकिन डिज्नी की यह शर्त सोनी को रास नहीं आ रही है। जिसकी वजह से दोनों कम्पनियों ने अपनी सांझेदारी खत्म करने का फैसला किया है। हांलाकि इस मुद्दे पर, अभी दोनों फ्रैंचाइजी की बातचीत जारी है।

सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट पर रेनॉल्ड्स ने दिया रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट द्वारा किये गए सवाल पर रेनॉल्ड्स ने ट्वीट द्वारा रिप्लाई करते हुए अपनी फीलिंग्स जताई। असल में यूजर ने टॉम हॉलैंड और रेनॉल्ड्स को टैग करते हुए उनसे स्पाइडर-मैन और डेडपूल की क्रॉसओवर फिल्म के बारे में पूछा था। व्यक्ति ने लिखा- “क्या हमें स्पाइडर मैन और डेडपूल दोनों की फिल्म अब देखने को मिलेगी?” ट्वीट का जवाब देते हुए रेनॉल्ड्स ने कहा, “हां आप देख सकते हैं, लेकिन इसे केवल मेरे दिल में देख सकते हैं.”

सोनी और डिज्नी समझौते के अनुसार, सोनी द्वारा अकेले बनाई गई 2017 और 2019 के स्पाइडरमैन फिल्मों में मार्वल का भी निर्माता के रूप में नाम दिया गया था। ये मूवी ब्लॉकबस्टर रहीं थीं। बता दे, इन फिल्मों में टॉम हॉलैंड ने अभिनय किया था।