स्मार्ट फ़ोन के बाद अब स्मार्ट टीवी की हो रही है हैकिंग, जानिए इससे बचने के तरीके !

0
391

इन दिनों हर घर में स्मार्ट टीवी मिल ही जाएगा. अगर आपके पास भी है ऐसा टीवी तो हो जाए सावधान. क्योंकि आजतक सिर्फ आपने स्मार्ट फ़ोन हैकिंग सुना होगा लेकिन अब स्मार्ट टीवी भी हैक किया जा रहा है.जी हां आमतौर पर मोबाइल की तरह इस टीवी में भी सॉफ्टवेर यूज़ किये जाते है. इसे चलने के लिए इन्टरनेट की जरूरत होती है. जिसकी मादा से हाकर इससे आसानी से हैक कर लेते है. इसलिए Smart TV हैकिंग अब आसान हो रही है और हैकर्स इसे निशाना बना रहे हैं. आज हम आपको स्मार्ट टीवी हैकिंग से बचने के कुछ तरीके बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है.

ऐसे करे बचाव

Image result for स्मार्ट फ़ोन के बाद अब स्मार्ट टीवी की हो रही है हैकिंग, जानिए इससे बचने के तरीके

ज्जैसा की हम सब जानते है इन दिनों भारतीय बाज़ार में वोइस कमांड वाले टीवी आ रहे हैं. हालांकि सैमसंग ही एक ऐसी कंपनी है जो स्मार्ट टीवी को मार्किट में उतार चुकी है. हैकिंग को लेकर सैमसंग ने हाल ही में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Smart TV को हैकिंग और खतरनाक कोड से बचाने के तरीके बताए हैं. कंपनी के मुताबिक मार्किट में कुछ ऐसे भी टीवी को लाया जायेगा जिनमें बिल्ट इन माइक्रोफोन होंगे. इसकी मदद से आप अपने वौइस् के जरिये इस टीवी को ऑपरेट कर पाएंगे. फिलहाल ऐसे टीवी ट्रेंड में हैं जहां रिमोट से वॉयस कमांड्स दे सकते हैं.

Related image

वहीं मार्किट में कुछ ऐसे ब्रांड के भी टीवी मौजूद है, जिनमे Always On वॉयस कमांड का सिस्टम है. ऐसे में हैकर्स के लिए ये भाहूत ही आसान हो ज्जेगा की वो आपके बेडरूम में लगे TV के जरिए आपकी बातचीत सुन सकते है. भले ही स्मार्ट टीवी आजकल के ज़माने में ट्रेंडिंग है, लेकिन अभी भी इस टीवी में काफी तरह की खामिया है. भले ही इस टीवी में आप मोबाइल जैसे ऑपरेट कर सकते है, लेकिन हैकिंग के मामले में स्मार्ट टीवी अवही ही बहुत आगे है.

कुछ टिप्स अपना कर करे हैकिंग से बचाव

– अगर आपके Smart TV में इनबिल्ट कैमरा है तो इसे सेटिंग्स से डिसेबल कर लें या कैमरे के ऊपर ब्लैक टेप लगा कर उसे ढंक कर रखें.

— सेटिंग्स में जा कर माइक्रोफोन की हमेशा on नहीं रखना चाहिए.

— कंपनी द्वारा दिए गए अपडेट को इग्नोर न करें और समय पर अपडेट करते रहें.

— अपने Smart TV में फालतू के ऐप्स इंस्टॉल न करें, खास कर जिनके बारे में आपको पता नहीं है.

— सैमसंग के Smart TV के सिस्टम सेटिंग्स के Accessibility सेक्शन में जा कर Smart Security को ON कर लें.

— स्मार्ट टीवी को किसी ओपन वाईफाई से कनेक्ट न करें.