स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किए गए विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान ने भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ के साथ फाइटर प्लेन मिग-21 में बेहतरीन उड़ान भरी। इसी साल 27 फरवरी को भारत ने बालकोट में एक आतंकी ठिकानों को हवाई हमला किया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाब दिया था। उस वक़्त विंग कमांडर अभिनन्दन पीओके में मिग-21 विमान उड़ा रहे थे। उन्होंने एलओसी पार कर पाकिस्तान के फाइटर प्लेन एफ-16 को मार गिराया था। लेकिन इसी बीच उनका फाइटर प्लेन मिग-21 भी श्रतिग्रस्त हो गया था। और उन्हें पैराशूट के द्वारा निचे उतरना पड़ा। जिसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। बहरहाल, पाकिस्तानी सेना को उन्हें वापस सही सलामत भारत को लौटाना पड़ा।
पठानकोट एयरबेस पर तैनात होंगे अब आठ शेर
वहीं,मंगलवार को पठानकोट एयरबेस पर आठ अपाचे तैनात किये जाएंगे। इस फैसले को को भारतीय वायुसेना ने पठानकोट एयरबेस के रणनीतिक मामलों को ध्यान देते हुए लिए गया है। असल में, यह एयरबेस पाकिस्तान की सीमा के समीप है।
सूत्रों के मुताबिक़, वायुसेना के ऑफिसर्स का कहना है कि इसके लिए लॉन्चिंग समारोह भी रखा जायेगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि वायुसेना प्रमुख बी इस धनोआ रहेंगे। आपको बता दें, AH-6E अपाचे, दुनिया के सबसे बेहतरीन एक मल्टीपरपस (MULTIPURPOSE) फाइटर प्लेन है, जिसे अमेरिकी सेना के पास भी है। कहा जा रहा है, इन विमानों की तैनाती के के साथ वायु सेना में लड़ने की क्षंमता बढ़ जायेगी। इस विमान में कई खूबियां हैं, जिन से भारत को गर्व है। और यह दुनिया में लगभग सभी रक्षा प्रणाली इसका इस्तेमाल करते हैं। इस प्लेन में गन, मिसाइल, रॉकेट्स को आसानी से उठा सकता है।