अमेरिका आर्मी की ओर से हॉलीवुड मोस्ट अवेटेड फिल्म जोकर को रिलीज से पहले मिला नोटिस- जानें क्या है, वजह….

0
979
Joker

Joker:अमेरिका की आर्मी यानि दुनिया की सबसे शक्तिशाली आर्मी ने हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म जोकर के चलते एक गंभीर नोटिस जारी किया है। यह नोटिस यूएस आर्मी ने 18 सितंबर को जारी किया बता दें, यह एक सेफ्टी नोटिस है। जो की एफबीआई से मिले इनपुट्स के बाद जारी किया गया है। आर्मी के इस नोटिस में कहा गया है, कि सोशल मीडिया के कुछ पोस्ट्स की छानबीन कर यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है, कि फिल्म जोकर (Joker)की रिलीज के दिन इंसेल समुदाय के कुछ लोग थियेटर्स पर गोलीबारी कर सकते हैं।

दरसअल, इंसेल एक मॉर्डन टर्म है जो उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जो अपनी जिंदगी में महिलाओं के ना होने की वजह से काफी फ्रस्ट्रेट रहते हैं।

Joker

वहीं साल 2012 में आई क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म दि डार्क नाइट राइजेज के रिलीज पर कोलोराडो में एक व्यक्ति थियेटर में गोलीबारी की थी। जिसके बाद ये समुदाय उस व्यक्ति को अपना आदर्श मानते हैं। सिर्फ उस व्यक्ति को ही नहीं बल्कि जोकर के किरदार को भी अपना आदर्श मानते हैं। क्योंकि उनके मुताबिक जोकर को समाज में अस्वीकार किया गया।

अमेरिका आर्मी ने ड्यूटी पर होने वाले ऑफिसर को नोटिस जारी करते हुए कहा है, कि अगर उनका सामना किसी भी ऐसे व्यक्ति से पड़े जो ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे, तो ऐसे में भागना या फिर छिपना और फंस जाने की स्थिति में लड़ना ही सबसे सही उपाय हो सकता है।

Joker

लॉस एजेंलेस पुलिस डिपार्टमेंट लोगों को सावधानी बरतने की अपील की हैं। उनका कहना है, कि फैंस इस फिल्म को देखने के लिए जा सकते हैं। वहीं एक ऑनलाइन रिसर्च के बाद बताया जा रहा है, की लॉस एजेंलेस के कई थियेटर्स में यह फिल्म मिडनाइट रिलीज़ के लिए तैयार है। वहीं फिल्म जोकर यूएई में 3 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।

गौरतलब है, इस फिल्म को लेकर लोग काफी उत्सुक है। इस फिल्म का लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं।