Extra Income: दिवाली को धनों का त्योहार भी कहा जाता है। पुरानी सभ्यता के अनुसार इस दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है। और माँ लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। वैसे तो हर व्यक्ति इस त्योहार के लिए पहले से प्लानिंग करता है। कई नए नए चीजों को खरीदने के लिए काफी पैसे भी खर्च करता है। लेकिन आज हम आपके पैसे खर्च करने के बारे में नहीं बल्कि पैसे बचाने के कुछ टिप्स देने जा रहा है। इस ट्रिप्स को अपना कर आप भी इस फेस्टिवल सीजन में पैसे को बचा सकते है।
Financial Planning
Extra Income: लाइफ को बेहतर और शानदार तरीके से जीने के लिए पैसे बचाना बेहद जरूरी है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं की आप कंजूसी करें। पैसे बचाने का सही अर्थ है, जरूरत के मुताबिक पैसे खर्च करना। वैसे आप छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर पैसे बचा सकते हैं। अक्सर आपने में कई लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए शॉर्ट टर्म निवेश करते हैं लेकिन कई बार उन्हें उतना रिटर्न नहीं मिल पाता, जितना वो उम्मीद करते है। फेस्टिवल सीजन में लॉन्ग टर्म निवेश करके आप भी अच्छा मुनाफा कम सकते है।
लांग टर्म के लिए करें निवेश
Extra Income: हम में से ज्यादातर लोग यह सोचते है की इक्विटी फंड में पैसा लगाने से ही बेहतर रिटर्न मिलता है। लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है। कभी-कभी यह फंड आपको घाटे का भी सौदा करा सकते है। इससे बचने के लिए आप हमेशा म्यूचुअल फंड में ही निवेश करें। अगर कुछ ही दिनों के लिए आपको निवेश करना है तो डेब्ट फंड्स बुरे नहीं हैं।
पैसे जमा करना सीखे
Extra Income: जब हमारे पास पैसे होता है तो हम फिजूल खर्च भी करने लगते है। ऐसे में हमे अपनी आदतों में Saving या पैसा कुछ जमा करने का भी आदत अपनाना चाहिए। यह शेविंग ही आपको आगे चल कर बड़े काम में मदद कर सकता है। जैसे घर, शादी या कोई और Invest करना हो तो हम इन बचाए पैसो की सहायता से आसानी से अपने सोचे हुए काम कर सकते है।
म्यूचुअल फंड में निवेश के तरीके
Extra Income: म्यूचुअल फंड ने कई तरीकों से निवेश किया जा सकता है। इनमें से आप किसी एजेंट के जरिए भी निवेश कर सकते है। ब्रोकर से ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर SIP भी कर सकते है। अगर कोई लंबे समय के लिए निवेश करना चाहता है तो उनके लिए SIP शुरू करने के लिए यह अच्छा समय है। आपका निवेश जितने लंबे समय के लिए होगा, नुकसान की संभावनाएं उतनी ही कम होंगी।