Jio to start iuc charges अगर आप भी रिलायंस जियो के कस्टमर है तो इस फेस्टिवल सीजन में आपको बड़ा झटका लग सकता है। जी हां बीते दिनों जियो ने अपने प्लान में बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल के बाद अब आपको जियो के से आपको एयरटेल या वोडाफ़ोन समेत दूसरी किसी अन्य कंपनी के मोबाइल यूज़र्स को फोन करने पर प्रति मिनट के हिसाब से छह पैसे देने होंगे। मतलब साफ़ है की फेस्टिवल सीजन में आपके जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने वाला है। तो चलिए बता देते है आखिर पूरा मामला क्या है।
जियो यूजर को बड़ा झटका
अगर आप एक रिलायंस जियो यूज़र हैं तो 10 अक्टूबर यानी आज से आपको एयरटेल या वोडाफ़ोन समेत दूसरी किसी अन्य कंपनी के मोबाइल यूज़र्स को फ़ोन करने पर प्रति मिनट के हिसाब से छह पैसे देने होंगे। मतलब साफ़ है की जियो ने फ्री कॉलिंग की सुविधा को खत्म कर दी। हालांकि कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ट्राई आईयूसी (IUC) के तहत 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करती है इसलिए कंपनी अब यह चार्ज ग्राहकों से लेगी।
आईयूसी क्या है?
आईयूसी यानी इंटरकनेक्ट यूज़ेज चार्ज (Interconnect Usage Charge) टेलिकॉम सेक्टर के तहत एक चार्ज लिया जाता है। आसान भाषा में समझे तो यह एक प्रकार का चार्ज है जो कि किसी एक नेटवर्क ऑपरेटर द्वारा दूसरे नेटवर्क ऑपरेटर पर कॉल किए जाने के बदले लिया जाता है। राहत की बात यह है कि जियो अपने नंबर पर इन्कोमिंग कॉल के लिए कोई अतिरित शुल्क नहीं ले रही है।
जियो ने क्यों उठाया ये क़दम?
जियो ने कहा है कि आईयूसी शुल्क पर टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की बदलती नीतियों की वजह से यह चार्ज लिए जा रहा है। हालांकि इस चार्ज की वजह से जियो के कई यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यूजर के लिए यह चार्ज ट्रैफिक प्लान के उपर से देना होगा। मार्वाकिट में वाउचर 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के वाउचर उपलव्ध है।
इस टॉप अप वाउचर को रिलायंस जियो ने IUC Top Up वाउचर का नाम दिया है.
- 10 रुपये के टॉप अप में 124 नॉन जियो मिनट दिए जाएंगे और इसके साथ 1GB डेटा मिलेगा।
- 20 रुपये के टॉप अप में 249 नॉन जियो मिनट दिए जाएंगे और इसके साथ कंपनी 2GB फ्री डेटा देगी।
- 50 रुपये के टॉप अप के साथ आपको 656 नॉन जियो मिनट्स दिए जाएंगे और इसके साथ आपको 5GB फ्री डेटा मिलेगा।