Bollywood के इन हस्तियों को पीएम मोदी को खत लिखना पड़ा भारी !

0
344
Bollywood

मॉब लिंचिंग के खिलाफ न सिर्फ bollywood के एक्टर एक्ट्रेस, बल्कि कई अन्य इंडस्ट्री के स्टार्स ने पीएम मोदी को खत लिखा था। लेकिन अब खबर आ रही है की इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। बीते दिनों करीब 50 सेलिब्रिटीज के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक इस FIR में रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन जैसे नाम शामिल है। मतलब साफ़ है कि पीएम मोदी के खिलाफ जो कोई भी बोलेगा, उससे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। तो क्या मान लिया जाए, कि हम लोकत्रांत्रिक देश में रहते है, जहाँ बोलने की आज़ादी तक नहीं है।

Bollywood से किसने की FIR?

डायरेक्टर मणि रत्नम और अनुराग कश्यप

बता दे कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता ज़ाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाली करीब 50 मशहूर हस्तियों केस दर्ज कर दिया गया है। यह केस बिहार के मुज़फ़्फरपुर में दर्ज कराई गई है। एक रिपोर्ट की माने तो इन हस्तियो के उपर देशद्रोह, उपद्रव, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने और शांति में बाधा डालने से संबंधित अलग-अलग धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

यह पूरा मामला तब सामने आया था जब देश में मॉब लिंचिंग जैसी संगीन घटना बढती जा रही थी। इसी को देखते हुए कई हस्तियो ने पीएम मोदी को खुली ख़त लिखा था। इस ख़त के माध्यम से उन्होंने मोदी से मांग की थी कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लिए सख्त कानून बनाए जाए। साथ ही जो आरोपी हैं उन्हें कड़ी-से कड़ी सजा दी जाए।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है FIR

अनुराग कश्यप

बता दे की जीके खिलाफ यह मुक़दमा चलाया जा रहा है उनके नाम कुछ इस प्रकार है मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा, फ़िल्म निर्देशक मणि रत्नम, अनुराग कश्यप और अभिनेत्री अपर्णा सेन समेत 50 लोग शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मुज्ज़फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने बीते कुछ महीने पहले एक याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए इन लोगों के खिलाफ FIR देर करने का आदेश दिया गया है।