Robert Forster: जब भी हम किसी कलाकार को बड़े पर्दे पर देखते है, तो उन्हें निज़ी तौर पर ना जानते हुए भी उनसे एक गहरा रिश्ता बना लेते है। लेकिन जब उन्हीं कलाकार से जुड़ी कोई ऐसी ख़बर सुनने को मिले की अब वो हमारे बीच नहीं है। तो दिल और दिमाग को धक्का सा लग जाता है।
बता दें, हॉलीवुड की फिल्मी दुनिया से जुडी एक ऐसी ही खबर आज हमें दुःखी कर रही है। असल में, 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके ‘Robert Forster’ अब हमारे बीच नहीं रहे।
78 साल की उम्र में ब्रेन कैंसर की वजह से उनका देहांत हो गया। 12 अक्टूबर यानि आज लॉस ऐंजिलिस में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली। The Academy ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है, रॉबर्ट का हॉलीवुड में बेहद खास योगदान रहा है। उन्हें अपनी फिल्म Jackie Brown के लिए ऑस्कर नॉमिनेट हो चुके हैं।
न्यूयॉर्क में जन्मे रॉबर्ट ने साल 1967 में आई फिल्म ‘रिफलेक्शंस इन अ गोल्डन आई’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में रॉबर्ट मर्लन ब्रांडो और एलिजाबेथ टेलर जैसे कलाकार के साथ नजर आए थे।
ऑस्कर नॉमिनेट अभिनेता रॉबर्ट अपनी फिल्म रिफलेक्शन इन ए गोल्डन आई के बाद द स्टॉकिंग मून, जस्टिन, मीडियम कूल, कवर मी बेव, पीसेज ऑफ ड्रीम, द डॉन इज डेड, स्टंट्स, हॉलीवुड हैरी, डिप्लोमेटिक इम्यूनिटी, इन बिटविन, कवर स्टोरी, कमिटेड, गन्स एंड लिपस्टिक, अंकल सैम, सुपरनोवा, रेयर विंडो, क्लीनर, द ट्राइल जैसी लगभग 100 फिल्मों में नजर आए।
सिर्फ बड़े स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि रॉबर्ट टीवी में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। एक नहीं बल्कि कई सारे पॉपुलर टीवी शोज कर चुके हैं। जैसे की – Banyon, Heroes, Twin Peaks
हॉलिवुड अभिनेता रॉबर्ट फॉर्सटर के निधन की खबर सुन पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है, और सोशल मीडिया के जरिये दे रही है, रॉबर्ट फॉर्सटर को श्रद्धांजलि।