ट्विटर का डेस्कटॉप वर्जन पूरी तरह बदला, नए शानदार फीचर्स के साथ ये है खास !

0
474
-twitter

आजकल सोशल मीडिया हमारे जीवन में के अहम् रोल निभा रही है. शायद इसी वजह से हम अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिताते है. सोशल मीडिया यूजर के लिए आज के पोस्ट में बेहद ही खास जानकारी मिलने वाली है. ट्विटर का डेस्कटॉप वर्जन पूरी तरह बदला, तो चलिए जानते है क्या है खास.

डेस्कटॉप वर्जन का इंटरफेस हुआ चेंज

ट्विटर

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपना नया डिजाइन पेश किया है. यह डिजाईन पहले के मुकाबले काफी हद तह बेहतर माना जा रहा है. इस नए फीचर में आप अपने मन पसंद कलर का चुनाव कर सकते है. ट्विटर का डेस्कटॉप वर्जन अब मोबाइल एप की तरह ही नजर आ रहा है.अब इस बदलाव के साथ यूजर इस इंटरफ़ेस को मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है Twitter के नए डिजाइन में खास

ट्विटर 2

आपको बता दे की नए डिजाईन में कंपोज फीचर में फोटो, जीआईएफ, पोल और इमोजी जैसे कई फीचर को शामिल किया गया है. इसके साथ ही आपको बुकमार्कस, लिस्ट, प्रोफाइल के लिए एक अलग मेनू दिया गया है. अपडेट वर्शन के साथ यूजर अब लाइव विडियो,आसानी से देख सकते है. इतना ही नही आपको होम बार पर ‘स्पार्कल’ बटन भी अलग से दिया गया है.

क्या है स्पार्कल’ बटन

ट्विटर 3

आपको बता दे की इस फीचर की मदद से आप टॉप ट्वीट्स की जगह लेटेस्ट ट्वीट को क्रम में देख सकते है. हालांकि डायरेक्ट मेसेज भेजने के आप्शन में भी कुछ चेंज किये गए है. अब आप मैसेजिंग के साथ अन्य दोस्तों के मैसेज भी एक ही टैब में देख सकेंगे. अलग-अलग रंगों का चयन करने के साथ ही आपको डार्क मोड का भी आप्शन दिया गया है. लाइव विडियो और कुछ पालो को खोजने के लिए बस आपको अब एक्सप्लोर’ टैब पर क्लिक करना होगा.

नए डिजाइन के साथ आए बड़े बदलावों के बारे में जान ले……..

ट्विटर 4

डायरेक्ट मैसेज स्क्रीन : अपडेटेड वर्शन में यह कई बेहतर दिख रहा है. अब बिना किसी झंझट के आप अपने दोतो को मेसेज का रिप्लाई कर सकते है.

थीम कस्टमाइजेशन: इस आप्शन की मदद से आप डार्क थीम मोड, डिम और पूरी तरह से ब्लैक लाइट आउट मोड का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको एडवांस सर्च के साथ-साथ कई अन्य फीचर दिए गए है.

होम स्क्रीन: अपडेट वर्शन में सबसे बड़ा बदलाव होम स्क्रीन का ही हुआ है. Twitter की होम स्क्रीन पूरी तरह से बदल दी गई है.