इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही है. इस खबर की माने तो हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली है एक मुस्लिम लड़की शामिया आरजू अब पाकिस्तान के क्रिकेटर से शादी करने जा रही है. हालांकि यह दूसरा मामला है जब कोई भारतीय मुल्क की लड़की किसी पाकिस्तानी लकड़े से शादी करने जा रही है. आपको याद दिला दे की इससे पहले सानिया मिर्जा ने यह काम कर दिखाया था. तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है.
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली है एक मुस्लिम लड़की शामिया आरजू अब पाकिस्तान के क्रिकेटर से शादी करने जा रही है. हालांकि शामिया अरब देश में एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर की नौकरी कर रही है. शमिया मानव रचना यूनिवर्सिटी से एइरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर राखी है. इससे पहले वो जेट एयरवेज में इंजिनियर का काम करती थी. खबर में कहा जा रहा है की ये लड़की अब पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के साथ निकाह करने जा रही है. हालांकि इस मामले पर उनके परिवार वालो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा की क्या सही में शामिया इस लड़के से शादी करेगी.
कौन है शामिया ?
आपको बता दे कि शामिया के परिवार वाले फरीदाबाद की एक सोसाइटी में रहते है. हालांकि शामिय पिछले 3 साल से दुबई में काम कर रही है. कहा यह भी जा रहा है की शामिय का पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुट गए है. वही शामिया के पिता लियाकत अली फरीदाबाद में पंचायत एवं विकास अधिकारी रह चुके हैं, जो अब सेवानिवृत्त हैं.
शामिया के पिता ने क्या कहा ?
वहीं शामिया के पिता ने कहा कि बेटी की शादी आज न कल तो करनी ही है, अगर शादी भारत के लड़के से हो या पाकिस्तान, इससे फर्क नहीं पड़ता है. इसके साथ ही अली ने बताया की पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और उनके दादा सगे भाई थे. जब भारत और पाकिस्तान के बीच बंटवारा हुआ तब उनके दादा यहीं हिंदुस्तान में रह गए और उनके भाई पाकिस्तान चले गए. कई सालो बाद अब फिर से दोनों परिवार एक साथ और एक रिश्ते में बंधने जा रहे है.