पाकिस्तान से अगर कोई बात होगी, तो Kashmir नहीं अब PoK पर होगी – उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

0
578
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू

मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सुर्ख़ियों में छाए रहे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अनुछेद 370 का हटाया जाना राजनितिक मामला नहीं, राष्ट्रिय मामला है। और यह बात कही है विशाखापत्तनम के विजयवाड़ा में प्रबद्ध नागरिकों से बात करते हुए एक कार्यक्रम में।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह फैसला काफी लंबे से लंबित था। आर्टिकल 370 का हटना देश के लिए बेहतरीन कदम है। लेकिन इसमें अस्थायी तरीके से कुछ चीज़ें करी जा सकती हैं। हमने यह नियम-कानून बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिए थे। इसी बात की उम्मीद थी कि इस मुद्दे पर बात व चर्चा हो लेकिन सदन में शिष्टाचार बना रहे।

उन्होंने राज्यसभा में पेश किए गए विधेयक के बारे में कहा कि वह उस समय काफी उत्साहित थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा की भारत ने कभी किसी अन्य देश पर हमला नहीं किया। लेकिन हम पर अन्य देशों ने हमले किये हैं। लेकिन अगर कोई देश अब हम पर हमला करेगा तो हम भी मुहतोड़ जवाब देंगे।

इस भाषण में उपराष्ट्रपति ने एक और बड़ी बात कही। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा की अब पाकिस्तान से कश्मीर के मुद्दे पर बात नहीं होगी, अब अगर बात होगी तो सिर्फ PoK पर होगी।

जब से आर्टिकल 370 हटा है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वो दूसरे देशों से मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन कोई भी देश मदद करने के लिए आगे नहीं आ रहा। पिछले दिनों भारतीय सेना से खबर आयी थी कि पाकिस्तान हमले के लिए धमकी दे रहा है लेकिन इन धमकियों से भारत डरने वाला नहीं। भारत हर तरीके से तैयार है।

पाकिस्तानी मीडिया फैला रहा है झूठी खबरें

पाकिस्तान हर तरीके से भारत पर वार पर वार करे जा रहा है। अभी पाकिस्तानी मीडिया में सोमवार और मंगलवार को एक वीडियो खूब जोरों से वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी मीडिया इस बात का झूठा दावा करने में लगी है कि यह वीडियो कश्मीर में हो रही हिंसा को दिखा रहा है। लेकिन यह वीडियो बिलकुल फ़र्ज़ी है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है की इस वीडियो में हिन्दू संगठन और आरएसएस के लोग वर्दी पहन कर कश्मीर में मार-पीट कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया यहीं चुप नहीं हुई। उसने यह कहा की कश्मीर में स्थानीय लोगों पर जोर जबरदस्ती कर रहे कुछ भगवा धारी गुंडों की लाशें भी मिली हैं। अब इस तरह की ख़बरों से साफ़ पता चलता है की पाकिस्तान भारत की छवि खराब करने के सारे हथियार अपनाने में लगा हुआ है। यह पाकिस्तान की पहली ऐसी हरकत नहीं है, इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत को गलत ठहराने के लिए कई झूठी फोटो और विडों वायरल की थीं।