इन मामलों में PUBG mobile lite है, Call Of Duty गेम से बेहतर, पढ़े!

0
1990
Pubg mobile lite

Pubg mobile lite: आजकल के ज़माने में हर किसी के पास स्मार्ट फोन मौजूद है। ऐसे में जाहिर है हर कोई इन्टरनेट की दुनिया के साथ-साथ कोई न कोई ऑनलाइन गेम खेलता ही होगा। जब भी ऑनलाइन गेम का नाम आता हैं, तो हमारे जेहन में सबसे पहले PUBG ही आता है। यह गेम आजकल सबसे ज्यादा पोपुलर है। इस गेम को सबसे पहले कंप्यूटर के लिए डेवेलेप किया गया था। जैसे-जैसे इसकी डिमांड बढ़ने लगी वैसे-वैसे इस गेम को एंड्राइड यूजर के लिए भी उपलव्ध करा दिया गया। शायद यही वजह है कि लोग इस गेम के दीवाने है। ऐसे में जो मोबाइल गेमर हैं वह इन दोनों प्रचलित गेम को लेकर थोड़े असमंजस में हैं। हालांकि इनदिनों मार्किट में PUBG के अलवा भी कई गेम आ गए है। तो चलिए आज जानते है PUBG और Call Of Duty दोनों गेम में कौन बेहतर है?

pubg mobile lite
pubg mobile lite

Pubg mobile lite : दोनों ही गेम है एकसमान

pubg-vs-call-of-duty

Pubg mobile lite : बता दें कि PUBG और Call Of Duty दो अलग-अलग मोबाइल गेम हैं। लेकिन इन दोनों ही गेम में कई फीचर एक जैसे भी है।

  • ये दोनों गेम बैटल रोयॉल थीम पर आधारित हैं और खेलने का तरीका वही है।
  • इसमें बैटल ग्राउंड या मैप्स एक जैसे हैं।
  • मैप की मदद से आप अपने दुश्मनों को मार गिरा सकते है।
  • दोनों ही गेम ऑनलाइन खेले जाते है।
  • मल्टी प्लेयर गेम है और दोनों में एक ही काम है ढूंढ़-ढूंढ कर मारना।
  • दोनों ही गेम में ग्राफ़िक ही एक जैसी ही है।
  • वहीं हथियार की बात करने को लगभग हथियार एक सामान है, हालंकि कुछ हथियार अलग है।
  • कई यूजर के लिए PUBG गेम बेहतर है तो वहीं किसी यूजर के लिए Call Of Duty गेम पसंद आता है।

Call Of Duty गेम के कुछ फीचर

pubg-vs-call-of-duty
call of duty
call of duty

Pubg mobile lite : इस गेम में डेथ मोड काफी शानदार है। यह फीचर PUBG यूजर को थोड़ा निराश जरुर कर देता है। इस मोड की वजह से ज्यादातर लोग Call Of Duty को पसंद करते हैं। इसमें ऑनलाइन गेम को खेल रहे लोगों के दो ग्रुप बन जाते हैं जिसमें 5-5 लोग होते हैं। जिसकी वजह से दुश्मनों को मारने में बड़ी आसानी होती है। जो ग्रुप पहले 50 लोगों को मारता है वह विजेता के रूप में घोषित होता है।

pubg-4

अडवांस मोड: अडवांस मोड भी Call Of Duty को पबजी से बेहतर बनाता है। इस फीचर की मदद से दुश्मनों पर हमला करने के लिए ड्रोन मिलता है, और एयर स्ट्राइक जैसे कई फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। यह बहुत ही मजेदार लगता है। ये चीजें हम पबजी में मिस कर सकते हैं।

इन मामलों में PUBG पड़ता है भारी

best-battle-game-like-pubg-for-mobile-user-battlelands-royale-free-fire-rules-of-survival-call-of-duty

कुछ फीचर में Call Of Duty आगे हैं तो कुछ मसले में PUBG लोगों को अपनी और खीचे हुए है। PUBG में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें यूजर बहुत पसंद करते हैं। इनमें सबसे पहला है कि शुरू से ही आपके पास सारे गन होते है। इसकी मदद से आप शुरू से ही दुशामो के उपर हमला बोल सकते है। जानने के लिए जुड़े रहे टेलपोस्ट के साथ।