Onion Price Hike- देश प्याज की कीमतों के लिए रो रहा है। प्याज बिना कटे ही आँखों में आंसू ला रही है। इस समय प्याज, 100 रूपये किलो हो रही है। अब तो लोग प्याज़ को सिर्फ देख ही रहे हैं। क्योंकि, अब लोग प्याज़ खरीदने से डर रहे हैं। लेकिन लोकसभा में इस प्याज की चर्चा लोगों के लिए एक बड़ी बात बन गयी।
बुधवार को देश का वित्त मंत्रालय संभाल रहीं वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने मज़ाक-मज़ाक में कह दिया कि प्याज की बढ़ती कीमतें उनपर कुछ ख़ास असर नहीं डाल रही हैं। असल में, उन्होंने कहा- ‘मैं बहुत ज़्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती। … इसीलिए चिंता न करें। मैं ऐसे परिवार से आती हूँ, जिसे प्याज़ की कोई ख़ास परवाह नहीं है।’
Onion Price Hike- इतनी सी बात और सोशल मीडिया पर इस बात की टिप्पणियाँ कसी जाने लगीं। लोगों ने वित्त मंत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया।देखते ही देखते, #OnionPrice हैशटैग ट्रेंड करने लगा। और तो और, रियल्टी शो बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले तहसीन पूनावाला ने तो विपक्षी दल से प्याज की कीमतों को लेकर सड़क उतरने का आह्वान तक कर दिया। इसके साथ, तहसीन ने वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण के इस बयान को गलत ठहरा दिया।
तहसीन ने एक ट्वीट में लिखा – ‘माननीय वित्त मंत्री ने कहा कि वह प्याज नहीं खाती हैं और ऐसे परिवार से आती हैं जो प्याज नहीं खाता। तो क्या इसलिए प्याज की बढ़ती कीमतों से उन्हें कोई फरक नहीं पड़ता… यह मंज़ूर नहीं।’
इतना ही नहीं, खबर आ रही है कि तहसीन पूनावाला संसद के बाहर, व्हीलचेयर लेकर पहुँच चुके हैं। वह यह माँग कर रहे हैं कि वित्त मंत्री इस बात की मांफी मांगें। पुलिस बल उन्हें संभालता हुआ दिख रहा है।
अब यह बयान वाला मामला थमता नज़र नहीं आ रहा। अब विपक्षी दल और आम जनता भी प्याज के बढ़ते दामों को लेकर सवाल उठा रही है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से वित्त मंत्री के लिए एक प्रश्न पुछा गया। प्रश्न है – वो अवकाडो खाती हैं क्या। असल में, वित्त मंत्री प्याज के बढ़ते दामों का कारण सही से नहीं बता रही हैं। और न ही, इस मामले को सुलझाने का प्यास कर रही हैं। ऐसे में यह प्रश्न उठना जायज़ है।
Onion Price Hike- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी सवाल पूछ लिया। बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदमबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। पिछले 106 दिनों तक वह जेल में बंद थे। चिदंबरम ने कहा- वित्त मंत्री का यह बयान देना, सरकार में बन रहे हालात को दिखाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह प्रश्न कर लिया कि अगर वित्त मंत्री प्याज नहीं खातीं तो वह क्या खाती हैं, वो अवाकाडो खाती हैं क्या?
प्याज की बढ़ती कीमतों के सवालों पर वित्त मंत्री ने एक टूक में जवाब दिया कि सरकार देश में बढ़ रही प्याज की कीमतों को कम करने के लिए काफी कदम उठा रही है जिसमें प्याज की स्टोरिंग से जुड़े मुद्दों का समाधान निकाला जा रहा है। उनका कहना है कि खेती के रकबे में कमी आई है और उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन सरकार उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है।
देश के राष्ट्रपिता के हत्यारे को ‘देशभक्त’ कहना बना इतना बड़ा विवाद
अब इस बढ़ती कीमत के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। संसद भवन में देश के राष्ट्रपिता की प्रतिमा के पास, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा, के सुरेश, कीर्ति चिदंबरम , आदि सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।