Akshay Kumar Birthday Special: आज बॉलीवुड के उस सुपरस्टार का जन्मदिन है, जिन्होंने अपनी फिल्मों से हमे हसाया भी, रुलाया भी, और ज़िन्दगी से जुड़े कई अहम मुद्दों के बारे में सिखाया भी। साथ ही सिर्फ फिल्मों के जरिये नहीं बल्कि, अपनी फिटनेस, सोशल मुद्दों पर अपनी राय, सामाजिक सहयोग, की वजह से भी लोगों के दिल में उन्होंने अपनी जगह बनाई है। बता दे, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की। जो कि आज अपना 52वां बर्थडे सेलीब्रेट करने रहे हैं।
Akshay Kumar Birthday Special आइए उनके बर्थडे के इस खास मौके पर जाने उनसे जुडी बातें
चांदनीचौक से मुंबई का सफर
9 सितंबर 1967 को अमृतसर, पंजाब में जन्मे अक्षय का बचपन दिल्ली के चांदनीचौक में बीता। उनकी स्कूली पढ़ाई डाॅन बोस्को स्कूल में हुई। जिसके बाद उनकी आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा काॅलेज से हुई है। इतना ही नहीं, फिल्मो में आने से पहले अक्षय ने भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया और थाईलैंड के बैंकाॅक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की।
वहां से वापस लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘दीदार’ के लिए साइन किया गया।
अक्षय कुमार का असली नाम, अक्षय नहीं
बॉलीवुड में अक्षय कुमार के नाम से मशहूर इस कलाकार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। असल में, बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। हालांकि उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार आज भी उन्हें राजीव कहकर ही बुलाते हैं।
फिल्म ‘आज‘ रखा फ़िल्मी दुनिया में कदम
अक्षय कुमार ने 1987 में महेश भट्ट निर्देशित भारतीय फिल्म आज में एक छोटी भूमिका के साथ अपनी शुरुआत की।
फिल्म ‘सौगंध’ में लीड रोल में आए नजर
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत तो फिल्म आज से की। लेकिन वो मुख्य किरदार में फिल्म ‘सौगंध’ में नजर आए। हालांकि बॉलीवुड में अक्षय को पहचान मिली उनकी खिलाड़ी सीरीज के जरिये। उनकी इन्ही फिल्मों की वजह से उन्हें बाॅलीवुड में ‘खिलाड़ी कुमार’ के नाम से जाना जाता है।
प्रेमिका में पत्नी बनी ट्विंकल
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात फिल्मफेयर पत्रिका शूट के दौरान हुई। हालांकि अक्षय और ट्विंकल का प्यार परवान चढ़ा फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी शूटिंग के समय। जिसके बाद 17 जनवरी 2001 को अक्षय और ट्विंकल खन्ना शादी के बंधन में बंधे। अक्षय आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में चलता है, अक्षय का बोलबाला
गौरतलब है, आज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर में अक्षय का नाम शामिल है। बॉलीवुड में अक्षय ने यह मुकाम अपनी मेहनत और कबलियत से पाया है। अक्षय ना सिर्फ अपनी फिल्मों के जरिए ताबड़तोड़ कमाई करते है, बल्कि लोगो को सिख भी देते नजर आते है। इतना ही नहीं अक्षय सिर्फ फिल्मों के जरिये नहीं बल्कि निजी ज़िन्दगी से भी लोगो को ‘Inspire’ करते है।