बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार खय्याम साहब का देहांत- शोक में डूबा सिनेमा जगत

0
401
खय्याम साहब का देहांत

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार खय्याम साहब का सोमवार देर रात मुंबई स्थित सुजॉय अस्पताल में 92 साल की आयु में हुआ देहांत। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खय्याम साहब कि मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है। बताया जा रहा है, की कल देर रात 9:30 बजे उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया था। जिसके बाद डॉक्टर कई कोशिश के बावजूद खय्याम जी को बचाने में असफल रहे। बता दे, खय्याम साहब को आज मुंबई में अंतिम विदाई दी जाएगी।

दरअसल, बीते दिन पहले तबीयत खराब होने के चलते खय्याम साहब को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पिछले 21 दिन से अस्पताल में रखा गया था। साथ ही 16 अगस्त को आई रिपोर्ट्स के अनुसार खय्याम जी को आईसीयू में ले जाया गया था साथ ही उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही थीं।

आपको बता दें, खय्याम जी ने फिल्मी दुनिया में 1947 में कदम रखा था। लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1961 में आई फिल्म शोला और शबनम से।

‘कभी-कभी’, ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’, ‘बाजार’, और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों में अपने गीत देने वाले खय्याम जी का पूरा नाम मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी था। हालांकि फिल्म जगत में उन्हें जिस नाम से जाना गया वो था खय्याम साहब।

खय्याम साहब की मृत्यु कि खबर सुन प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कहा – 

खय्याम साहब की मृत्यु से शोक में डूबा बॉलीवुड

खय्याम साहब की मृत्यु कि खबर आने के बाद से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा नजर आ रहा है। करण जौहर सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट कर शोक जताया

अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा- खय्याम साहब के जाने का सुनकर बहुत दुःख हुआ। इनकी धुनों को सुनकर हमने अपनी ज़िंदगी के बहुत सारे पड़ाव पार किए है।

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर लिखा- “RIP Khayyam saab”

जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर लिखा- खय्याम साहब ने कई बेहतरीन गाने दिए हैं लेकिन केवल एक ही गीत उन्हें अमर बनाने के लिए काफी था “वो सुबह कभी तो आयेगी”

सिंगर हर्षदीप कौर ने ट्वीट कर लिखा- “आपका पौराणिक संगीत हमेशा जीवित रहेगा!”

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा – ” महान संगीतकार और बहुत नेकदिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे”

खय्याम जी को उनके लाजवाब गीतों संगीतो के लिए उन्हें कई सारे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।