वो दिन कोई नहीं भूल सकता है, जब बॉलीवु फिल्म इंडस्ट्री की एक खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी अचानक सभी को छोड़कर चली गईं. वो 24 फरवरी की रात बॉलीवुड के लिए बहुत काली रात रही है. वहीं इस मौत के बाद उनके परिवार वालों और फैंस के दिलों में एक ऐसी खाली जगह छोड़ दी जिसे भर पाना बेहद मुश्किल है. भले ही उनकी मौत को काफी समय हो गाय है, लेकिन अभी भी उनके फेन की संख्या कम नही हुई है. वहीँ लम्बे अरसो के बाद इस राज से पर्दा उठने जा रहा है, की आखिर श्री देवी की मौत कैसे हुई थी. तो चलिए जानते है उस रात की पूरी दास्तान.
क्या हुआ था उस दिन…
जैसा की हम सब जानते है जब उनकी मौत दुबई की एक होटल में हुई थी. यहा वो अपने पति बोनी और खुशी के साथ एक करीबी रिश्तेदार की शादी में आई थीं. उनकी मौत के 3 दिन बाद तक किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है, या कोई और कारन था. लेकिन जैसे ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, उससे वो राज और गहरा बन गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया की उनकी मौत दुर्घटनावश डूबने से हुआ था.
कैसे हुई मौत
आपको याद दिला की श्री देवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ था. जैसे ही उनकी मौत की खबर मीडिया में फैली किसी को इस बात पर यकीं नहीं हो रहा था. हालांकि दुबई के एक हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम होने के बाद उनके शारीर को मुंबई लाया गाय था. 28 फरवरी को श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया. हजारों फैन्स ने उनको नम आंखों के साथ विदाई दी. श्रीदेवी को सफेद फूल बहुत पसंद थे इसलिए अंतिम यात्रा के दौरान गाड़ी को सफेद फूलों से ही सजाया गया था.
केरल के डीजीपी का बड़ा खुलासा
हाल में ही केरल के डीजीपी ऋषिराज सिंह ने श्री देवी के मौत के पीछे का राज खोला है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उनकी मौत कोई हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश थी. इस बयान के बार एक बार फिर मीडिया में श्री देवी की मौत की कहानी चलने लगी है. वहीं दूसरी और डीजीपी के इस खुलासे ने एक बार फिर से श्रीदेवी की मौत पर सवाल खड़े कर दिए हैं