Birthday Special: कभी रूपए देके जीता था ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड- ऋषि कपूर के बर्थडे पर जानिए उनसे जुडी कुछ खास बातें

0
868
ऋषि कपूर का 67वां जन्म दिवस

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज अपना 67वां जन्म दिवस मना रहे है। यक़ीनन साल 2018 ऋषि कपूर उनकी फैमिली और फैंस के लिए काफी कठिन रहा। पिछले साल से ऋषि कपूर न्यू यॉर्क में अपना कैंसर का इलाज़ करा रहे है। ऋषि कपूर बॉलीवुड के मशहूर और कामयाब अभिनेता में से एक है। इतना ही नहीं वो हर मुद्दे पर खुल कर अपनी बात सामने रखने से कभी नहीं कतराते।

फिर बात चाहे अवार्ड खरीदने की हो या फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल एक्ट्रेसस के इम्पोर्टेंस के बात हो। ऋषि कपूर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते। तो चलिए आज इस खास पर जानते हैं उनके करियर और उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

फिल्म बॉबी से हुई करियर की शुरुआत

यूँ तो ऋषि कपूर ने फ़िल्मी दुनिया में अपने कदम एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से की थी। लेकिन उन्हें पहचान मिली उनकी फिल्म ‘बॉबी’ से जिसमे वो लीड एक्टर के रोल में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ नजर आई डिंपल कपाड़िया।

फिल्म में दोनों की जोड़ी और एक्टिंग को दर्शकों का प्यार मिला। इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था। हालांकि इस आवर्ड की कहानी थोड़ी दिलचस्प है।

ऋषि कपूर की बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला : ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में खुले कई सारे राज

दरसअल, फिल्म बॉबी के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ के अवार्ड से नवाजा गया। लेकिन ऋषि कपूर की बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला : ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में इस अवार्ड को लेकर ऐसी बात सामने आई जिसने सभी को चौका दिया। असल में, बायोग्राफी में ऋषि ने इस बात का खुलासा किया कि उस वक़्त फिल्म ‘जंजीर’ में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से यह अवार्ड ‘अमिताभ बच्चन’ को मिलने वाला था। लेकिन ऋषि ने 30 हजार रुपये देकर साल 1973 में फिल्मफेयर का यह अवॉर्ड अपने नाम करा लिया। जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के बीच लंबे समय तक मनमुटाव रहा।

शादी के दौरान बेहोश हो गए थे नीतू और ऋषि

ऋषि कपूर और नीतू की मुलाकात साल 1974 में आई फिल्म ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर हुई थी। जहां दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी। उस वक़्त नीतू ऋषि की लव गुरु बन उनकी गर्लफ्रेंड के लिए टिप दिया करती थी। हालांकि बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। और दोनों की साल 1980 में दोनों की शादी कर ली। दोनों की जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया और शादी भी हो गई। शादी के दौरान नीतू कपूर और ऋषि कपूर दोनों ही बेहोश हो गए थे।

नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था। नीतू कपूर ने कहा- शादी में बहुत ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इतनी भीड़ से घिरे होने की वजह से ऋषि कपूर घोड़ी चढ़ने से पहले ही बेहोश हो गए थे। और वहीं नीतू कपूर का लहंगा बहुत भारी होने की वजह से इसे संभालते दौरान वह बेहोश हो गई थीं। 

बता दे, ऋषि और नीतू ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया। ऋषि 80 और 90 के दशक बेहतरीन कलाकरों में से एक थे। आज भी ऋषि कपूर का वो अंदाज़ कायम है। फिलहाल ऋषि के सभी चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे है।