Photography Tax in Goa:- अब फोटो खिंचवाने पर भी लगेगा ‘टैक्स’, दिवंगत केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के पैतृक गाँव में आया नया टैक्स

0
499
Photography Tax in Goa

Photography Tax in Goa:- इस समय गोवा की एक खबर दिलचस्प नज़र आ रही है। खबर है, फोटो खिंचवाने की। आपने कहीं न कहीं, किसी जगह यह लिखा देखा होगा,फोटो खींचना मना है। यह तो कहीं नहीं देखा होगा न कि फोटो खींचने पर कोई टेक्स लगेगा।

लेकिन, अब ऐसा होगा। फोटो खींचने पर आपको टैक्स देना पड़ेगा। गोवा में अब फोटो खींचने के लिए आपको टैक्स देना होगा। दिवंगत केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर के पैतृक गाँव, पारा में तस्वीर खींचने के लिए अब चार्ज लग्न शुरू हो जाएगा। असल में यह गाँव खूबसूरत नारियल से बने लैंडस्केप के लिए काफी चर्चित है।

Photography Tax in Goa:- गोवा में आने वाले, पयर्टकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को उत्तरी गोवा में इस गाँव में सड़क पर फोटो खिंचवाना या वीडियो बनवाना, अब आसान नहीं हैं। इसके लिए अब स्वच्छता टैक्स या फोटोग्राफी टैक्स देना होगा।

ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए इस टैक्स के लिए अब स्थानीय लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है, इस टेक्स के लगाने के बाद से अब यहाँ का टूरिज्म अब कम हो चूका है। बहरहाल, यह मामला एक चर्चा का विषय ही चूका है, क्योंकि एक टूरिस्ट ने पारा गाँव के लोगों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को विडों बना कर, पोस्ट किया है।

Photography Tax in Goa:- इस वीडियो को जिस युवक ने बनाया, उसका कहना है, कि उसे इस मामले के बारे में तब पता चला जब उनके कुछ रिश्तेदारों पर पंचायत द्वारा 500 रुपए का शुल्क लगाया गया था। इस पर उन्होंने कहा, देश में किसी भी जगह पर फोटोग्राफ शुल्क नहीं है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि लोगों से किसी भी तरह का टैक्स वसूलना गलत है।

गोवा का यह मामला, लोगों के मनोरंजन पर सवाल उठा रहा है। अपने सोशल मीडिया में अपने दोस्तों से तसवीरें शेयर करने के लिए लोग इतनी अच्छी तसवीरें खींचते हैं। यादगार बनाने के लिए इन फोटोज़ को हर कोई संभाल कर रखता है। अलग-अलग पोज़ में खूब सारी फोटोज़ को गैलरी में बड़ी अच्छी लगती है। लेकिन अब इन्हीं फोटोज़ के लिए 500 रुपए का टैक्स देना। हे भगवान!