Film bigil earned 200 crore: एक दौर था जब हॉलीवुड और बॉलीवुड का ही डंका चारों ओर था, लेकिन अब इन दोनों इंडस्ट्री को कड़ी टक्कर दे रही है तमिल इंडस्ट्री। इस दिवाली के मौके पर जहाँ भूमि-तापसी की फिल्म सांड की आँख, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना और अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हुई। वहीं इसी मौके पर तमिल के सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘बिगिल’ भी रिलीज हुई। जो कि बॉलीवुड की इन तीनों फिल्मों पर भारी पड़ गई।
बिगिल एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म में विजय डबल किरदार में नजर आए। असल में, विजय इस फिल्म में पिता और बेटे दोनों का किरदार निभा रहें हैं। जहाँ फिल्म में वो पिता की भूमिका में एक स्थानीय डॅान बनें हैं। वहीं बेटे की भूमिका में वो एक महिला फुटबॉल टीम के कोच का किरदार निभा रहें हैं।
बता दें कि इस फिल्म ने महज 5 दिन में बेहतरीन प्रदर्शन कर, साथ ही रिलीज हुई बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। असल में, ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल के एक ट्वीट के मुताबिक: फिल्म “बिगिल” की पांच दिनों की कमाई का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 203 करोड़ रुपये रहा।
जैसा कि फिल्म बिगिल 25 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज़ के महज 3 दिनों के अंदर 100 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। बहरहाल पांच दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 203 करोड़ का कलेक्शन किया।
बात करें तमिलनाडु की तो तमिलनाडु में फिल्म ने 5 दिन के भीतर 88 करोड़ का कलेक्शन किया। चेन्नई में फ़िल्म का 5 दिन का कलेक्शन 7.82 रहा। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही तमिल सिनेमा में फिल्म को लेकर काफ़ी हाइप बन चुका था।
फिल्म बिगिल ने नॉर्थ अमेरिका में बनाया रिकॉर्ड
फिल्म बिगिल ने अपने लाजवाब अभिनय से नॉर्थ अमेरिका में भी 1 मिलियन डॉलर की कमाई करते हुए रिकॉर्ड कायम किया है। वहीं, यूके में भी फिल्म बिगिल, फिल्म पेटा को पीछे छोड़ नम्बर वन तमिल फिल्म बन चुकी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार एटली कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म दुनिया भर में तारीफें बटोर रही हैं। साथ ही यह फिल्म करीबन 4,200 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी।
साथ ही इस फिल्म को लेकर ना सिर्फ टॉलीवूड बल्कि बॉलीवुड में भी हल चल मची हुई हैं। विजय की इस फिल्म की तारीफ बॉलीवुड के निर्देशक करण जौहर भी कर चुके हैं। फिल्म की तारीफ करते हुए करण जौहर एक ट्वीट भी कर चुके हैं।
ट्वीट करते हुए करण ने लिखा- इस फेस्टिव सीजन में बिगिल एक शानदार फिल्म है। फिल्म में इमोशन का भरपूर इस्तेमाल किया गया हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि यह फिल्म विजय की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। करण का कहना है, कि फिल्म देखते हुए सीटी मारने का मन करता है। उन्होंने फिल्म निर्देशक एटली की भी तारीफ करते हुए कहा – कि उन्होंने साबित कर दिया कि वो इस गेम के मास्टर हैं। सुपरस्टार डायरेक्टर हैं।
गौरतलब है, फिल्म बिगिल, विजय और एटली की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले यह दोनों Theri और Mersal फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
वहीं सूत्रों से मिल रही एक खबर के मुताबिक कहा जा रहा है, कि जल्द एटली और शाहरुख खान एक साथ काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं खबर यह भी है, कि शाहरुख एटली की ही फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा पर्दे पर वापसी कर सकते हैं। वहीं कुछ वक़्त पहले देखा गया था कि शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म बिगिल का ट्रेलर शेयर कर सभी से उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए कहा था।