VLC मीडिया प्लेयर के बिना हम कंप्यूटर ये लाप्त्प में कोई विडियो नहीं चला सकते है. यह एक ऐसा प्लये है, जिसकी मदद से आप एक बेहतर क्वालिटी में वीडियो देख सकते है. वहीं इस मीडिया प्लेयर में हमें कई तरह के फीचर मिल जाते है. लेकिन हाल में जो रिपोर्ट निकल कर आई है, उससे यह पता चला कि VLC मीडिया प्लये में कुछ खामिया आ गयी है, तो चलिए बताते है आखिर ऐसा क्या हुआ है.
VLC Media Player क्या है ?
आपको बता दे कि VLC मीडिया प्लेयर एक विडियो और म्यूजिक प्लेयर सॉफ्टवेर है, जो खासकर कंप्यूटर के लिए बनाया गया है. वैसे तो इस प्लेयर का इस्तेमाल आप मोबाइल में भी कर सकते है, लेकिन विडियो में अच्छी क्वालिटी पाने के लिए हम अक्सर VLC प्लेयर का यूज़ कंप्यूटर या लैपटॉप में करते है. यह एक पॉपुलर विडियो प्लेयिंग सॉफ्टवेर है. यह प्लेयर आप किसी भी वेबसाइट से फ्री में इनस्टॉल करके, इस्तेमाल कर सकते है. VLC Media Player को दुनिया के करोड़ो कंप्यूटर यूजर्स इसका उपयोग करते हैं.
VLC Media Player में आई यह बड़ी खामी
जैसा की हम सब जानते है VLC मीडिया प्लेयर देश ही नही बल्कि दुनिया भर में काफी पॉपुलर है. लेकिन इन दिनों इस प्लेयर में एक खामी आ गई है. रिसर्चर्स ने यूजर्स को अगाह किया है. इससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं और उन्हें नुकसान भी हो सकता है. जानकारी के मुताबिक जर्मनी की एक फर्म CERT-Bund के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने कहा है कि उन्होंने VLC Media player के वीडियो प्लेयर में एक खामी ढूंढी है. हैकर्स इसका फायदा उठाकर यूजर्स के डिवाइस को ऐक्सेस कर सकते हैं. आगे कहा है कि VLC Media Player के इस गंभीर खामी की वजह से रिमोट कोड एक्जिक्यूशन एनेबल होता है जिससे डेटा/फाइल्स और ओवरऑल सर्विस को हाइजैक किया जा सकता है.
VLC Media Player की ये दिक्कत ज्यादातर Windows, Linux और Unix वर्जन में पाई गई है. वहीं एप्पल की कंप्यूटर इससे एकदम सुरक्षित है. हालांकि कंपनी लगातार इस खामिओ को दूर करने के लिए कम कर रही है. और आसा है की जल्द ही इस खाई को दूर कर लिया जायेगा. इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है की इस खामी को लगभग 60% तक कम कर लिया गया है.