करण जौहर की पार्टी को लेकर किसने दिया बयान, आख़िर क्यों सनी लियोनी ने मांगी माफ़ी और क्यों छाए मिशन मंगल पर संकट के बादल – जानिए बॉलीवुड की खास ख़बरें

0
434

करण जौहर की पार्टी को लेकर दंगल के डायरेक्टर का बयान

फ़िल्मी दुनिया के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर। सिर्फ़ अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी के लिए नहीं बल्कि अपनी शानदार पार्टी के लिए भी मशहूर हैं। आए दिन उनकी पार्टी के वीडियो, फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल में कुछ ऐसी ही तस्वींर वायरल हो रही है, जिसमे बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्रिटी नशे में धुत नज़र आ रहे हैं।

कहा जा रहा हैं, यह वीडियो करण जौहर की पार्टी ‘सैटर्डे नाइट वाइब्स’ की हैं। इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, अजुर्न कपूर एवं मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की।

दरसअल इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद से, कई लोग इन सेलेब्रिटीज़ की आलोचना करते नज़र आ रहे हैं। लोगो का कहना हैं। की बॉलीवुड के इन कलाकारों ने ड्रग जैसी संदिग्घ पर्दाथ का इस्तेमाल किया हैं।

जहाँ कई लोगो ने, इस घटना के बाद बॉलीवुड सितारों का समर्थन किया। वही अब सिर्फ़ 6 फ़िल्मों से बॉलीवुड में धूम माचने वाले फ़िल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक इंटरव्यू में करण जौहर की पार्टी के बारे में सवाल पूछे जाने पर बयान दिया। उन्होंने कहा में इस बारें में कुछ नहीं जानता। बिना किसी जानकारी के मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा।

हालांकि उन्होंने बचाव करते हुए कहा की ड्रग्स लेना एक समस्या हैं। लेक़िन इस समस्या को मानवीय तौर पर देखना चाहिए इसके लिए सिर्फ बॉलीवुड को बदनाम करना गलत होगा। उनके मुताबिक़ इस समस्या को हर तरह से देखना चाहिए। महज़ बॉलीवुड पर उंगली उठाना सही नहीं हैं।

सनी लियोनी ने मांगी पुनीत अग्रवाल माफ़ी –

पिछले हफ़्ते रोहित जुगराज़ चौहान के निर्देशन में बनी फ़िल्म अर्जुन पटियाला कृति सेनन, वरुण शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फ़िल्म। बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवे बिखरने में नाकाम रहीं। लेकिन फिर भी यह मूवी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसका कारण है, एक फोन नंबर।

आपको बता दे , इस फ़िल्म में सनी लियोनी ने एक कैमियो रोल किया हैं। जिसमें वो पुलिस का किरदार निभा रहें, दिलजीत दोसांझ को एक नंबर देती है। शायद उस वक़्त फ़िल्ममेकर्स को यह अंदाज़ा नहीं था, की वो नंबर किसी के इस्तेमााल में हैं।

दरसअल, यह नंबर दिल्ली में रहने वाले पुनीत अग्रवाल का मोबाइल नंबर है। लोगों ने इससे सनी लियोन का नंबर समझ इसपर लगतार कॉल्स करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुनीत अग्रवाल को काफी दिक़्क़त का सामना करना पड़ा। उनका कहना हैं , की उन्हें देश विदेश से कॉल्स , वीडियो कॉल्स आ रहे हैं। लोग उनसे सनी लियोन के बारे में पूछ रहे हैं।

यहाँ तक की इस घटना की वजह से जिस कंपनी में पुनीत अग्रवाल काम करते हैं। वहाँ से भी उन्हें निकले जाने की चेतवानी दी जा चुकी हैं। आख़िर में परेशान होकर उन्होंने पुलिस की चौखट का दरवाज़ा खटखटया।

हाल में ही एक इंटरव्यू में सनी ने पुनीत अग्रवाल से इस बात पर फ़िल्म मेकर्स की और से माफ़ी मांगी और कहा उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। सनी लियोनी ने कहा, ‘सॉरी, मैं नहीं चाहती थी कि आपके ऐसा किसी भी स्तिथि का सामना करना पड़े

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन मंगल भी विवादों में –

बॉलीवुड में जहाँ आये दिन कोई न कोई विवाद चलता रहता हैं। वहाँ फिल्मों की रिलीज़ से पहले विवादों में फसना अब आम सा हो गया हैं। फिल्म “मणिकर्णिका”, “पद्मावत “, “उड़ता पंजाब ” जैसी कई सारी फिल्मों के बाद। अब अभिनेता अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन मंगल भी फसी विवादों में फंसती नज़र आ रही हैं।

दरसअल, महाराष्ट्र के राज ठाकरे की नवनिर्माण सेना ने फिल्म मिशन मंगल के मराठी वर्जन में रिलीज़ होने पर विरोध जताया हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के फिल्म डिविजन के अध्यक्ष अमेय खोपकर का कहना हैं ,की अक्षय कुमार के बहुत पसंद करते हैं। लेकिन अगर मेकर्स ने फिल्म को मराठी वर्जन में रिलीज़ करने की कोशिश की तो वो उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।

असल में अमेय खोपकर का मानना हैं, कि मराठी वर्जन में रिलीज़ होने का फिल्मों पर बुरा असर पड़ता हैं। यहाँ तक की अमेय ने सरकार से भी इस मुददे पर मदद मांगी हैं। अमेय ने यह भी ऐलान किया हैं, की अगर ज़रूरत पड़ी हैं, तो वो अपने तरीक़े से धरना-प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

आपको बता दे, मिशन मंगल की रिलीज़ डेट पंद्रह अगस्त 2019 रखी गई हैं। गौरतलब है, फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी और तापसी पन्नू जैसी बॉलीवुड हस्तियों नज़र आएंगी।