वो मशहूर अभिनेत्रियां जिनकी मौत का कारण आज भी हम सभी के लिए एक राज बना हुआ हैं…

0
1633
Bollywood Murder Mystery

Bollywood Murder Mystery: बॉलीवुड की दुनिया मतलब शोहरत, रुपय चमक-धमक से भरी एक ऐसी दुनिया जो एक आम आदमी के लिए आसान नहीं। बॉलीवुड की इस दुनिया के जरिये हमे बहुत से ऐसे चेहरे देखने को मिले जिन्हें बड़े पर्दे पर देख हमने उनसे एक ऐसा रिश्ता कायम किया जो रिश्ता दिल का था। हालांकि कुछ ऐसे चेहरे भी रहे जो आँखों से ऐसे ओझल हुए की उनका जाना आज भी एक रहस्मयी राज रह गया हैं।

हम बात कर रहे हैं, उन मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिनकी मौत को अरसा हो चुका हैं। लेकिन आज भी उनकी मौत की वजह एक रहस्य बनी हुई हैं।

दिव्या भारती की मौत का रहस्य

कम उम्र में बॉलीवुड में एंट्री मार शोहरत के शिखर पर जा बैठी दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था। दिव्या ने बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया जिसे हासिल कर पाना आसान नहीं था। दिव्या भारती अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती थी।

Bollywood Murder Mystery
Bollywood Murder Mystery

लेकिन 5 अप्रैल, 1993 यह वो तारीख थी जिसने हर किसी को सदमे में डाल दिया। असल में यह वो तारीख हैं जब अपने ही फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने की वजह से दिव्या की रहस्यमयी मौत हो गई थी। दिव्या भारती की मौत की खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। उनकी मौत ने हर किसी के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?

किसी ने मौत को हादसा किसी ने आत्महत्या बताया साथ ही कई लोगों पर उनकी हत्या करने का इलज़ाम भी लगाया गया। लेकिन आज तक यह साबित नहीं हो सका कि आखिरकार दिव्या की मौत के पीछे क्या वजह थी?

अजीबो गरीब हालत में मिली परवीन बॉबी की लाश…

दौलत, शोहरत, खुबसुरती चाहने वालों की एक लम्बी लाइन यह सब कुछ था मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी के पास लेकिन बावजूद इसके जब उनकी मौत हुई तो 2 दिन तक उनकी लाश बंद कमरे में सड़ती रही।

अपने दौर की सुपर सक्सेजफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हॉट और ब्यूटीफुल अभिनेत्री परवीन बॉबी की मौत की वजह किसी गंभीर मानसिक रोग को माना जाता हैं। हालांकि जिन हालातों में उनकी डेड बॉडी मिली उससे उनकी मौत भी एक अनसुलझा राज बन गयी। कहते हैं लाखों दिलों की धड़कन बनी परवीन बॉबी कि 2005 में जब मौत हुई तो उस दौरान वो बिलकुल अकेली थीं ना कोई परिवार ना ही कोई दोस्त उनके करीब था।

Bollywood Murder Mystery
Bollywood Murder Mystery

बता दें, परवीन की मौत का पता तब चला जब उनके घर से बदबू आने लगी। लोगों का कहना था कि जब घर से बदबू आने लगी तब दरवाजा खोल कर देखा गया और जो देखा वो सभी की डराने के लिए काफी थी। असल में अंदर बिस्तर पर परवीन बाबी की लाश पड़ी थी जो की पूरी तरह।

22 जनवरी 2005 यह वह तारीख थी, जब परवीन बॉबी इस दुनिया को अलविदा कह गई। लेकिन लोगों को उनकी मौत का पता 2 दिन बाद लगा। डॉक्टर्स रिपोर्ट के मुताबिक भी परवीन की मौत को 72 घंटे बीत चुके थे। बता दें, मौत के 14 साल बाद भी परवीन की मौत का कारण आज तक किसी को पता नहीं चल सका।

ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हैं….

ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी की निजी जिंदगी भी फुल ऑन ट्रेजेडी से भरी हुई थी। मीना कुमारी अपने दशक में एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस थी। लेकिन लोगों की मानें तो एक कामयाब कायर होने के बावजूद मीना कुमारी अल्कोहल एडिक्ट बन चुकी थी। जिसके चलते उनकी शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद हो चुकी थी।

Bollywood Murder Mystery
Bollywood Murder Mystery

बता दें, उनकी आखिरी फिल्म पाक़ीज़ा थी। जिसकी रिलीज से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। कहते हैं, मीना कुमारी की मौत की वजह उनका नशा था लेकिन आज तक किसी को यह ना पता चल सका आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके चलते वो इस कदर नशे में डूब चुकी थी की उनकी मृत्यु हो गई।

जिया खान सुसाइड या मर्डर?

अमिताभ बच्चन के ऑपोजिट फिल्मी शब्द से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जिया खान आमिर की फिल्म गजनी और अक्षय की फिल्म हाउसफुल में भी नजर आई। लेकिन इन फिल्मों को करने के बाद उनका फिल्मी करियर नाकामयाब होता नजर आया। लेकिन एक दिन फिर लाइमलाइट से दूर हो चुकी जिया सुर्खियों में आईं। हालांकि उनकी सुर्खियों में आने की वजह बनी उनकी मौत….

कहते हैं, जिया खान ने आत्महत्या की थी जिसकी वजह उनके बॉयफ्रेंड सूरज पांचोली को बताया जाता है। साथ ही सूरज पांचोली को जिया के मर्डर केस में लंबे वक्त तक जेल में भी रहना पड़ा। लेकिन अभी भी जिया की मौत एक रहस्य है….

प्रत्यूषा बनर्जी की डेथ मिस्ट्री

टीवी की दुनिया की पसंदीदा बहु आनंदी का किरदार निभाने वाली सीरियल ‘बालिका वधू’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी की मौत की खबर सभी को चौंका देने वाली थी। बता दें, उनकी बॉडी 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा की मुंबई स्तिथ फ्लैट में पंखे से लटकी पाई गई। प्रत्यूषा को इस हालात में देखने वाला पहला उनका ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह था जिन्होंने प्रत्यूषा को कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन प्रत्यूषा को हॉस्पिटल पहुँचने के बाद राहुल वहाँ से चले गए। जिसकी वजह से प्रत्यूषा के घर वाले और दोस्त राहुल को उनकी मौत का दोषी मानने लगे।

हालांकि आज भी प्रत्यूषा की मौत को लेकर मुंबई पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा हैं। बता दें, प्रत्यूषा और राहुल एक दूसरे से प्यार करते थे। इतना ही नहीं दोनों को एक साथ 10 साल हो चुके थे।