फेसबुक के मालिक सीक्रेट काम करते पकड़े गए, हो सकता है नया आविष्कार

0
443
Secret Account of Marc Zukerberg

Secret Account of Marc Zukerberg :- हमारे देश में सोशल मीडिया एक ऐसी चीज़ बन गया है जहाँ हर कोई फेमस बन जाता है। भले वो कोई भी हो। आदमी, औरत, बच्चा, बच्ची, गरीब, अमीर, रिक्शेवाला, गाड़ीवाला, ट्रकवाला, सिंगर, ड्राइवर, राइटर, पोएट, मंत्री, नेता, छात्र, किसी को भी फेमस होना हो तो आराम से फेमस हो सकता है।

अब, कोई अगर नामचीन बंदा कोई अजीबोगरीब काम करे तो सोशल मीडिया पर फेमस तो होगा ही। सोशल मीडिया पर एक ऐप है, नाम है टिकटॉक। हाँ, हाँ वही जहाँ लोग हंसी मज़ाक वाली या फिर सीरियस वाली एक्टिंग करते हैं और फेमस हो जाते हैं।

दुनिया की 80 करोड़ लोग इसके दीवाने हैं। जिनमें से एक-चौथाई भारतीय हैं। रोज़ाना लाखों वीडियो यहाँ अपलोड की जाती हैं। फिर, देखा जाता है कि किसको कितने ‘दिल’ मिले हैं। अजीब ही फंडा है, लेकिन मज़ेदार भी है।

Secret Account of Marc Zukerberg :- इस टिकटॉक के घेरे में इस बार घिरे हैं, फेसबुक के मालिक, मार्क ज़ुकरबर्ग। इस बार उनके नाम से खबर मार्किट में आई है। खबर है, एक बार टिकटॉक को खरीदने का प्लान फेसबुक के मालिक ने बनाया। उस समय लोग टिकटॉक को म्युज़िकली के नाम से जानते थे। पर, तब इस प्लान पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था।

लेकिन, अब जो खबर आ रही है, यह बिलकुल ही अलग है। इस खबर को सुनकर आप यकीन नहीं मानेंगे।

यह तो तय है कि मार्क ज़ुकरबर्ग की इंटेलिजेंस पर कोई शक नहीं कर सकता। उनकी कंपनी फेसबुक क्या ताबड़-तोड़ पैसा छाप रही है। सुनने में आ रहा है कि ज़ुकरबर्ग टिकटॉक जैसा ही कुछ बनाने को सोच रहे हैं।

Secret Account of Marc Zukerberg :- गूगल बाबा में थोड़ी छान-बीन करने के बाद और दिमाग की सुइयाँ घुमाने के बाद, यह मालुम किया गया कि मार्क ने टिकटॉक पर एक सीक्रेट अकाउंट बनाया हुआ है, जिसका नाम है ‘एट द रेट फिकंड’.

वैसे, जब इस अकाउंट की जासूसी की गई तो इसपर कुछ भी सुराग नहीं मिला। मतलब, इस अकाउंट पर किसी भी तरह की वीडियो नहीं डली है। देखा जाए तो, मार्क के बाकी के सोशल मीडिया अकाउंट की तरह यह अकाउंट भी सेम-टू-सेम ही है।

JIO USERS की हो रही है बल्ले-बल्ले, वहीं VODAFONE IDEA के हैं ऐसे हालात

Secret Account of Marc Zukerberg :- इस अकाउंट पर फॉलोवर्स की गिनती करीबन 4 हज़ार है। इसके साथ यह अकाउंट सेलेना गोमेज़ और एरियाना ग्रांडे जैसी काफी पर्सनॅलिटी को भी फॉलो करता है।

अब देखना यह होगा, कि इस टिकटॉक की तरह, अब किस चीज़ का आविष्कार करने वाले हैं, फेसबुक वाले मार्क अंकल। लेकिन, टिकटॉक के चाहने वाले इस नए आविष्कार को पसंद करेंगे या नहीं, यह सोचने वाली बात है।