कहिस संसार में मूल रूप से दो तरह के लोग रहते है, एक महिला, दूसरा मर्द. लेकिन अपने अक्सर देखा होगा हर मर्द औरत पर अपनी मर्दानगी दिखाने की कोशिश करता है. हालाँकि इस मर्दानगी की परिभाषा को लेकर लोगो के मन में कई गलतफहमियां बनी हुई हैं. ऐसे में आज हम आपको मर्द से जुड़ी कुछ अहम् बाते बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है.
आपके अंदर भी ये खूबियाँ हैं तो आप सही मायने में सच्चे मर्द हैं.
1. एक सच्चा मर्द वो होता है, जो अपनी या किसी और की राज को किसी के सामने नहीं खोलता है. हमेशा वो सामने वालो की रिस्पेक्ट करता हैं और उनसे जुड़े राज दूसरों को बताना पसंद नहीं करते है.
2.असली मर्द कभी भी किसी के पीठ पीछे बुराई या शिकायत नहीं करता है. यदि उसे किसी व्यक्ति से कोई समस्या या कोई प्रॉब्लम हो तो वो सीधा उस इंसान से बात करना पसंद करता है.
3. सच्चा मर्द वही होता हैं जो हमेशा सच्चाई का साथ देता हैं. झूठ, कपट और छल करने वाले या इस तरह की चीजों का साथ देने वाले पुरुष मर्द नहीं कहलाते हैं.
4. बिना मतलब झगड़ा करना, दूसरों को परेशान करना या कमजोर व्यक्ति पर अपनी ताकत दिखाना सच्ची मर्दों की निशानी नहीं है.
5. असली मर्द कभी अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भागता हैं. कितनी भी मुसीबत आने के बादजूद साचा मर्मुद टिका रहता है. इतना ही नही वो हर मुसीबत का डटकर सामना करता हैं. वो अपने कर्तव्य का अच्छे से पालन करता हैं.
6. लड़कियों को बुरी नज़र से देखना,छेड़ना, उनका पीछा करना या उनसे बत्तमीजी करना एक नामर्द होने की निशानी होती हैं. असली मर्द महिलाओं का सम्मान करते हैं और उनके साथ अच्अछा बर्दताव करते है, उन्बहें सामान देते है.
7. असली मर्द कभी किसी नशे को हाथ तक नही लगता है. सिगरेट, तंबाकू या शराब जैसी चीजें उसे इसका आदि बनने पर विवश नहीं कर सकती हैं. वो या तो इसे छोड़ देता हैं या तभी पिता हैं जब उसका मन करता हैं. असली मर्द नासिले चीजों को पानी आदि नहीं बनता है.
8. किसी के सामने अपनी गलती का इजहार करना, उनसे माफ़ी मांगना एक अच्गछे इंसान की पहली पहचान है.जैसा की हम्सब्को पता है, माफ़ करने वाले से ज्यादा माफ़ी मांगने वाला बड़ा होता हैं. यदि आप से कोई गलती हुई हैं तो उसे स्वीकार करने की हिम्मत होनी चाहिए.
9. बेबाकी से अपनी बात दूसरों के सामने रखन एक असली मर्द की निशानी है. वो अपना पक्ष रखने में कभी किसी से डरता नहीं हैं. दिल की बात खुल कर सामने रखने वाल अमरद कहलाता है.
10. एक सच्चा मर्द हमेशा अपने लक्ष्य पर फोकस करता हैं. मर्द अपनी उपलब्धियों का शो ऑफ नहीं करता हैं बल्कि अपनी महानता और लगन से वर्तमान को और बेहतर बनाने की कोशिश करता हैं. चुनौतियों का सामना करने से कभी पीछे नहीं भागता है.