बच्चों की शिकायत के आगे तो भगवान का दिल भी पिघल जाए, फिर यह तो पुलिस वाले हैं

0
488
cute complaint by 10 year old

cute complaint by 10 year old- बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उन्हें भगवान का छोटा रूप होता है। माँ-बाप के साथ-साथ घर में सभी लोगों को उनकी शैतानियां बड़ी पसंद आती हैं। उनकी क्यूट-क्यूट सी हरकतें चेहरे पर मस्त स्माइल ले आती हैं। घर में उनकी अज़ब-गज़ब शैतानियाँ और स्कूल में टीचर्स को परेशान करना, ये तो चलता रहता है। लेकिन, कभी-कभी बच्चे ऐसा काम कर जाते हैं जो बहुत बड़ी सीख दे जाता है।

शिकायत लेकर पुलिस अंकल के पास पहुँचा ‘आबिन’ –

केरल से खबर आ रही है। इस खबर में मुख्य किरदार है 10 साल का आबिन। केरल के कोझीकोड जिले के मयप्पयूर पुलिस स्टेशन में पिछले सोमवार, दस साल का आबिन एक शिकायत लेकर पहुँचा। वह अपने साथ नॉट कॉपी के एक पेज पर शिकायत लिख कर गया था।

उसकी शिकायत पढ़कर पुलिस ने जल्द ने एक्शन लिया। लेकिन, एक तरफ आप, आबिन का यह कंप्लेंट लेटर तो पढ़ लीजिए –

सर,
मैंने और मेरे भाई ने 5 सितंबर को मरम्मत के लिए हमारी साइकिल दी थी। इसकी मरम्मत अभी तक नहीं की गई है। साइकिल देने पर उसने 200 रुपये लिए थे। लेकिन, अब वह कॉल का जवाब नहीं देता है। अगर वह कॉल उठाता है तो वह कहता है कि इसकी मरम्मत की जाएगी। अगर हम दूकान पर जाते हैं तो दूकान बंद रहती है। इस बारे में पूछताछ करने के लिए मेरे घर पर कोई और नहीं है। सर, आपको इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और हमें अपनी साइकिल वापस लाने में मदद करनी चाहिए।
आबिन

सुनने वालों इस मामले को बचकाना कह दिया, पर इस शिकायत ने पुलिस स्टेशन वालों का दिल छू लिया था। पुलिस ने आबिन की यह शिकायत अपने रजिस्टर में दर्ज़ की और इस मामले की जांच के लिए जुट गई।

पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन कि झट से कर दी साइकिल रिपेयर

cute complaint by 10 year old- कोझिकोड, सिविल पुलिस अधिकारी राधिका ने ही मामले की पूरी जांच की। जांच में पाया गया कि मामला एक दम सही है। फिर क्या था, पुलिस ने इस साइकिल रिपेयर करने वाले की दूकान से संपर्क किया। साइकिल इतनी देरी में देने के बारे में पूछताछ की। साइकिल रिपेयर करने वाले ने जवाब दिया कि देरी उसके बेटे की शादी के कारण हो रही है। इसके साथ ही मरम्मत करने वाला किसी बिमारी से पीड़ित था। बहरहाल, पुलिस के इस एक्शन के बाद साइकिल में तुरंत मरम्मत करी गई और बच्चों को सही-सलामत लौटा दी गई।

है न बड़ी मज़ेदार न्यूज़। हमारे देश में ऐसी अनोखी सी प्यारी सी हरकत देखने को मिलती रहती है। आपके भी घर में या पड़ोस में कोई न कोई ऐसी खबर देखने को मिल ही जाएगी।

बहुत खूब! इंदौर की यह लड़की यूनिक तरीके से समझा रही है ट्रैफिक नियम